कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एक महिला का शव घर की छत से लटका हुआ पाया गया. यह घटना कोलकाता से 160 किलोमीटर दूर बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन इलाके में हुई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘सबिता शर्मा का शव शनिवार शाम घर की छत से लटका मिला.’ उन्होंने बताया कि मृत महिला के पति और उसके ससुराल वालों का दावा है कि उसने सभी की अनुपस्थिति में आत्महत्या की है.

परिवार वालों ने दावा किया कि जब वे लोग बाजार से आए, तो सबिता को लटका पाया. हालांकि, महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज की मांग की थी और इसके लिए वे अक्सर उसे प्रताड़ित करते थे.

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. हमने एफआईआर के आधार पर पति राजा शर्मा और उसके ससुराल के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.’

loading...