बनमनखी(पूर्णियां) – राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सार्वजनिक व निजी जमीनों पर अतिक्रमण तथा अवैध कब्जा हटाने में रुचि नहीं लेते। पीड़ित की ओर से बार-बार शिकायत करने पर अधिकारी मामले का निस्तारण करने के बजाए उसे न्यायालय से निस्तारण कराने की रिपोर्ट लगाकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। ऐसा आरोप सरसी निवासी विनोद कुमार गुप्ता पिता बैधनाथ गुप्ता उनका कहना है मेरे निजी जमीन पर अवैध कब्जा दंबगों द्वारा कर लिया गया है जिसको लेकर बनमनखी प्रशासन,जनता दरबार,पूणियां डीएम व पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर थक चुका हूं लेकिन अब तक मेरे जमीन पर अतिक्रमण हटाने व निजी व सार्वजनिक जमीनों पर से अवैध कब्जा हटवाने को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इतना ही नहीं शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों ने इसको लेकर टाल मटोल करने का काम किया और बार-बार शिकायत मिलने पर इसके लिए न्यायालय में वाद दाखिल कर इसका निस्तारण कराने का सुझाव देते हुए इस तरह के प्रकरणों को ठंडे बस्ते में डाल दिया। updated by gaurav gupta