👉🏿 अनुभवी आंखें न्यूज़ खबर भी असर भी
👉🏿 चलती गाड़ी में देखते ही देखते लगी आग मोटरसाइकिल बनी आग का गोला
👉🏿 हम आपको बता दें कि गाड़ी संख्या यूपी 11 बीपी 7307 जिसमें अचानक चलते चलते लगी आग प्रार्थी रवि कुमार संवाददाता जिला सहारनपुर व उनके मित्र राजकुमार जी देहरादून से अपने निजी कार्य को निपटा कर घर लौट रहे थे जैसे ही गाड़ी नानक गढ़ चेकपोस्ट को पार कर शेरपुर कान्हा कॉलेज के पास पहुंची तो गाड़ी से आवाज आई मैंने भाई को बोला की इसको देख यह आवाज कहां से आ रही है जब उसने बाइक को सड़क किनारे लगाकर देखा तो उसमें कार वेटर के पास आग लगी थी जब भाई ने बताया कि इसमें तो आग लग गई हम दोनों लोग बाइक से गिर गए और हमने कूद कर अपनी जान बचाई जिसमें राजकुमार जी को ज्यादा चोट आई और प्रार्थी रवि कुमार जो पीछे बैठे हुए थे उनको हल्की चोट लगी गनीमत रही की हम दोनों की जान बज गई वरना दो जिंदगी हो जाती आग के गोले में नष्ट अब सवाल ये उठता है कि नई गाड़ी सन 6.1.2019 को यह गाड़ी सीटी 100ES एस सेल्फ स्टार्ट निकलवाई थी अब हम या तो नहीं कह सकते कि गाड़ी में आग किस वजह से लगी लेकिन ईश्वर की कृपा रही की हम दोनों व्यक्ति सही सलामत बच गए और गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई ऐसे में अगर कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता अतः कंपनी को चाहिए कि वह ऐसा घटिया माल लगा कर लोगों को गुमराह ना करें वरना किसी दिन कभी भी किसी की भी जान जा सकती है
👉🏿 अनुभवी आंखें न्यूज़ चाहिए रवि कुमार की रिपोर्ट updated by gaurav gupta
चलती गाड़ी में देखते ही देखते लगी आग, मोटरसाइकिल चालक बाल-बाल बचे।
loading...