बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया लोकसभा मे गया सांसद विजय मांझी ने गया संसदीय क्षेत्र जो भगवान बुद्ध की धरती है वहा पर खेल के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण किया जाए क्योकि वहा पर बहुत से देशो से लोग आते जाते है और खेलो का बढावा मिलने के लिए बहुत जरुरी है विजय मांझी का माननना है कि खेलो मे सुधार नीचे के स्तर से किए जाने चाहिए आज देश मे सिर्फ 15% से भी कम लोगो के पास ही खेलने की सुविधाए है सरकार को मणिपुर की तर्ज पर देश के सभी राज्यो मे खेल विश्वविधालयकी स्थापना करनी चाहिए।मे बिहार के युवाओ की तरफ से सरकार से निवेदन करना चाहता हू कि खेल प्राधिकरण की संस्थाए बिहार मे खोली जाए जिससे बिहार की जो युवा पीढी खेलोसे अपना कैरियर बनाना चाहती है उनको आसानी से इसका लाभ मिल सके।बिहार जैसे पिछड़े राज्यो मे विशेष स्तर पर खेल कार्यक्रम की व्वस्था की जाए,जिससे बिहार के युवाओ को भी देश के अन्य राज्य के युवाओ की तरह खेल प्रतियोगिताओ समान अवसर प्राप्त हो सके।और विजय मांझी ने कहा कि गया मे स्टेडियम बनना चाहिए मै सदन के द्वारा मा मंत्री से आग्रह करना चाहता हू कि बौद्धगया मे भगवान बुद्ध को झान प्राप्त हुआ था इसलिए इसे अति आवश्यक समझा जाए। updated by gaurav gupta

loading...