बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया आप सभी को ज्ञात हो कि वाट थाई मोनेस्ट्री के भंते रत्नेश्वर चकमा और उनके सहयोगियों पर एक अनुसूचित जाति के नाबालिक लड़की के यौन शोषण का मामला दर्ज है और ऐसा प्रतीत होता दिख रहा है कि भंते के प्रभाव में प्रशासन कांड के अनुसंधान के नाम पर पीड़िता और उसके परिवार पर ही भिन्न भिन्न प्रकार से दबाव बना रही है प्रशासन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने कि जगह पीड़िता और उसकी माँ को ही नोटिस भेज के परेशान करने का प्रयास कर रही है निर्भया शक्ति कि सत्यवती देवी ने संवादाता को बताया कि वो इस मामले को देख रही हैं जिसमें पीडिता को न्याय दिलाने के लिए उनका सहयोग संस्था के अधिवक्ता अभिलाष भरद्वाज, सरवन कुमार, राकेश कुमार चंद्रवंशी, आकाश कुमार चन्द्रवंशी, रोहित कुमार और अजय कुमार कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अनुसन्धान के नाम पर प्रशासन उनको पीडिता साथ के पुलिस थाने में रहने अथवा मीलने भी नहीं दे रही है सत्यवती देवी ने यह भी बताया कि अगर प्रशासन पीडिता को न्याय दिलाने में सहयोग नहीं करती तो संस्था के सदस्य हर स्तर पर उग्र आन्दोलन कर पीडिता को न्याय दिलाने कि प्रयास करेंगें। updated by gaurav gupta

loading...