बनमनखी(पूर्णिया)- जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर याद करते हुए भाजपा नगर मंडल बनमनखी ने पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुआत की।  बनमनखी मुख्य बाजार स्टेशन रोड के समीप पर समारोह आयोजित की गयी। कार्यक्रम का आगाज डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर की गई।इस मौक़े पर समारोह को संबोधित करते हुए नगर मंडल अध्यक्ष संतोष चौरसिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमें विरासत में मिली है। अपनी विरासत पर गर्व है। हमे सदस्यता के लिए ऐसे लोगों को जोड़ना है जहां हम अभी तक नहीं पहुंच सके है । दूसरे दलों का संगठन सत्ता के लिए है . भाजपा का संगठन का काम सेवा करना है . सेवा करते करते आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी बन गयी है।इसी के तहत वरिष्ठ नेता रणजीत गुप्ता, नगर सदस्यता प्रभारी मुकेश पाण्डेय, ग्रामीण सदस्यता प्रभारी नवनीत सिंह, सहसदस्यता प्रभारी महेश पौदार, ने संयुक्त रूप से टोल फ्री नंबर 8980808080 के जरिए सेवानिवृत्त शिक्षक अशोक गुप्ता को सदस्यता करवाया। इस मौके पर रणजीत गुप्ता, सदस्यता प्रभारी मुकेश पाण्डेय, अलक आदित्य,महेश पौदार, नवनीत सिंह,साकिब अली,सुरज गुप्ता,राजु बहरदार, उपेन्द्र राम, अशोक गुप्ता, नितेश जयसवाल,सौरभ कर्ण,अमित गुप्ता,पप्पु शर्मा, अनिल साह, दीपनारायण राम, महेश राम,दिपक अदित्य, अजित कुमार आदि लोग उपस्थित हुए। updated by gaurav

loading...