खगड़िया – जिलाधिकारी -सह-अध्यक्ष,आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,खगड़िया की अध्यक्षता में बाढ़ पूर्व तैयारी 2019 का समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि खगड़िया जिला बिहार के अति बाढ प्रवण जिले के स्रेनी में आता हैं और सात नदियों से घिरी है यथा गंगा,बुढ़ी गंडक,बागमती,करेह,कमला,कोशी तथा काली कोशी से घिरा हुआ है खगड़िया में देखा जाय तो वर्ष 1987से लेकर 2001,2002,2003,2004,2005,2007,2013,2016,2017,आये बाढ से खगड़िया जिले काफी प्रभावित हुई है बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा के प्रभाव को कम करने के लिए कुशल प्रबंधक एवं पूर्व तैयारी बेहद जरूरी है जिसके लिए जिला स्तर पर नोडल पदाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता एवं उप विकास आयुक्त है और अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी रहेंगे समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पूर्व तैयारी में शिथिलता बरतने वाले अधिकारी एवं कर्मी का वेतन रोकने का निदेश भी दिए साथ ही सरकारी नाव एवं निजी नाव को अभिलंब रिपेयर करने के लिए अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया साथ ही गोताखोर नाविक और खोज बचाव और राहत दलों का गठन मानव शरण स्थल की पहचान मानव राहत शिविर की पहचान पशु के लिए ऊंचे स्थल का पहचान राहत शिविर में पुलिस गश्ती दल का गठन सूखा राहत सामग्री हेतु चिन्हित दुकान का पहचान पॉलिथीन सीट्स की उपलब्धता की प्रतिवेदन एवं मांग एवं साथ में नजरी नक्सा प्रभावित होने वाले आबादी का आकलन प्रतिवेदन, टेंट सत्यापन प्रतिवेदन, महाजाल का सत्यापन प्रतिवेदन, लाइफ जैकेट सत्यापन प्रतिवेदन, जीपीएस सेट सत्यापन प्रतिवेदन, मेगा फोन सत्यापन प्रतिवेदन, मोटर बोट सत्यापन प्रतिवेदन,एसडीआरएफ टीम द्वारा मोटर बोट का भौतिक सत्यापन करवाना,अंचल स्तर एवं प्रखंड स्तर की कर्मियों का सूची अविलंब उपलब्ध कराएं साथ ही पंचायत स्तर के सभी कर्मी का और वार्ड स्तर का भी हर गांव स्तर पर आपदा के दौरान क्षति कम किया जा सकता है साथ ही क्षेत्रीय पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति एवं अंचल स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना अभिलंब करने का निर्देश दिया गया साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी एवं खगड़िया को 15 जून से कर्मी की प्रतिनिक्क्ती करते हुए कंट्रोल रूम अभिलंब चालू करने का निर्देश दिया l तथा नगर पंचायत एवं नगर परिषद के स्थानीय कर्मी की सूची एवं कंट्रोल रूम की स्थापना अविलम्ब करवाना,साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों की सूची एवं सेविका सहायिका तथा पर्वेक्षीका का भी मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाना, बाढ़ के दौरान कंट्रोल रूम चलाने का विकल्प स्थान भी ढूंढने का निर्देश दिया गया एवं नदियों के तटबंध की स्थिति एवं नजरी नक्शा उपलब्ध कराया जाय l बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त श्री राम निरंजन सिंह ने बताया की बाढ़ आने की स्थिति में RTPS एवं अन्य सेवाएँ बन्द ना हो,उसके लिए वेकल्पिक तैयार का प्रतिवेदन अविलम्ब लिया जाय l बैठक के दौरान आपदा प्रभारी पदाधिकारी मो शफीकजिलाधिकारी -सह-अध्यक्ष,आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,खगड़िया की अध्यक्षता में बाढ़ पूर्व तैयारी 2019 का समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि खगड़िया जिला बिहार के अति बाढ प्रवण जिले के स्रेनी में आता हैं और सात नदियों से घिरी है यथा गंगा,बुढ़ी गंडक,बागमती,करेह,कमला,कोशी तथा काली कोशी से घिरा हुआ है खगड़िया में देखा जाय तो वर्ष 1987से लेकर 2001,2002,2003,2004,2005,2007,2013,2016,2017,आये बाढ से खगड़िया जिले काफी प्रभावित हुई है बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा के प्रभाव को कम करने के लिए कुशल प्रबंधक एवं पूर्व तैयारी बेहद जरूरी है जिसके लिए जिला स्तर पर नोडल पदाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता एवं उप विकास आयुक्त है और अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी रहेंगे समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पूर्व तैयारी में शिथिलता बरतने वाले अधिकारी एवं कर्मी का वेतन रोकने का निदेश भी दिए साथ ही सरकारी नाव एवं निजी नाव को अभिलंब रिपेयर करने के लिए अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया साथ ही गोताखोर नाविक और खोज बचाव और राहत दलों का गठन मानव शरण स्थल की पहचान मानव राहत शिविर की पहचान पशु के लिए ऊंचे स्थल का पहचान राहत शिविर में पुलिस गश्ती दल का गठन सूखा राहत सामग्री हेतु चिन्हित दुकान का पहचान पॉलिथीन सीट्स की उपलब्धता की प्रतिवेदन एवं मांग एवं साथ में नजरी नक्सा प्रभावित होने वाले आबादी का आकलन प्रतिवेदन, टेंट सत्यापन प्रतिवेदन, महाजाल का सत्यापन प्रतिवेदन, लाइफ जैकेट सत्यापन प्रतिवेदन, जीपीएस सेट सत्यापन प्रतिवेदन, मेगा फोन सत्यापन प्रतिवेदन, मोटर बोट सत्यापन प्रतिवेदन,एसडीआरएफ टीम द्वारा मोटर बोट का भौतिक सत्यापन करवाना,अंचल स्तर एवं प्रखंड स्तर की कर्मियों का सूची अविलंब उपलब्ध कराएं साथ ही पंचायत स्तर के सभी कर्मी का और वार्ड स्तर का भी हर गांव स्तर पर आपदा के दौरान क्षति कम किया जा सकता है साथ ही क्षेत्रीय पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति एवं अंचल स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना अभिलंब करने का निर्देश दिया गया साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी एवं खगड़िया को 15 जून से कर्मी की प्रतिनिक्क्ती करते हुए कंट्रोल रूम अभिलंब चालू करने का निर्देश दिया l तथा नगर पंचायत एवं नगर परिषद के स्थानीय कर्मी की सूची एवं कंट्रोल रूम की स्थापना अविलम्ब करवाना,साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों की सूची एवं सेविका सहायिका तथा पर्वेक्षीका का भी मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाना, बाढ़ के दौरान कंट्रोल रूम चलाने का विकल्प स्थान भी ढूंढने का निर्देश दिया गया एवं नदियों के तटबंध की स्थिति एवं नजरी नक्शा उपलब्ध कराया जाय l बैठक में प्रभारी SP खगड़िया ने सभी थाना अध्यक्ष को बढ़ चढ़ कर काम करने को निदेशीत किये l बैठक संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त श्री राम निरंजन सिंह ने बताया की बाढ़ आने की स्थिति में RTPS एवं अन्य सेवाएँ बन्द ना हो,उसके लिए वेकल्पिक तैयार का प्रतिवेदन अविलम्ब लिया जाय l बैठक के दौरान आपदा प्रभारी पदाधिकारी मो शफीक ने बताया की पंचायत वार वृध तथा विकलांग व्यक्तियों का प्रतिवेदन साथ ही बाल विकाश परियोजना पदाधिकारी से प्रतिवेदन समय पर उपलब्ध नहीं कारने को ले कर इसे गम्भीरता से लेने को कहा गया l जिलाधिकारी श्री अनिरुध कुमार ने बैठक में जिला परियोजना पदाधिकारी आपदा प्रबंधन प्राधिकरण खगड़िया श्री अमन कुमार को गावँ सतर पर जनमनाश को जायदा से जागरूक करने को कहा गया l बैठक में उपस्थिति जिला स्तरीय पदाधिकारी श्री राकेश रमन, जिला भू अर्जन जिला पंचायती राज पदाधिकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी चंदन कुमार जिला पशुपालन पदाधिकारी पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया एवं गोगरी जिला मत्स पदाधिकारी सभी अंचल अधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एसडीआरएफ टीम खगरिया प्रतिनिधि अग्नि शामक पदाधिकारी खगड़िया एवं गोगरी लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी खगड़िया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खगड़िया प्रशिक्षु उप समाहर्ता राज ऐश्वर्या श्री एवं कुमारी पूर्णिमा आदि उपस्थित थे। रिपोर्ट – रविकांत चौरसिया, updated by gaurav gupta

loading...