बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया के टावर चौक पर हिंदू जागरण मंच गया जिला एव गया नगर के द्वारा अंखड भारत दिवस का आयोजन जिला अध्यक्ष हिमांशु कुमार के नेतृत्व में मनाया गया,इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश मंत्री बब्लु बारिक ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि कभी हमारा देश भारत अफीगस्तान,भुटान,नेपाल, तिब्बत तक फैला हुआ था 1876 मे अफीगस्तान,1914तिब्बत,1904नेपाल,1906भुटान,1937मम्मयार,1947मे पकिस्तान के रुप में अलग देश बन गया,यह हमारे देश के कुछ जयचंदो के कारण हमारा देश अलग हुआ।आज भी षडंयत्र हमारे देश के कुछ गद्दारो के द्वारा किया जा रहा है हमे ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आर एस एस के विभाग प्रचारक उमेश जी ने सभा को संबोधित किए,इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री संजय वर्णवाल,हिन्दु युवा वाहिनी के विभाग संयोजक विगन विश्वकर्मा, वार्ड पार्षद ओम प्रकाश सिंह,दिपक चंद्रवंशी, धमेंद्र मालाकार, विकास कुमार,भोला पटेल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मगव युनिवर्सिटी के लोग भारी संख्या में लोग शामिल हुए। updated by gaurav gupta

loading...