नई दिल्ली: एयरटेल यूज़र्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जी हां, Airtel ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए एक खास ऐलान किया है. कंपनी ने अपने यूज़र्स के लिए Hello Tunes फ्री कर दी है. पहले जहां यूज़र्स को इसके लिए पैसे खर्च करने होते थे, वहीं अब वे फ्री में इसका फायदा उठा सकेंगे. कंपनी ने कहा है कि AirtelThanks रिवॉर्ड के तहत कस्टमर्स अब Hello Tunes फ्री में ही ऐक्टिवेट कर सकते हैं. यानि कि अब एयरटेल यूज़र्स को हैलो ट्यून लगाने के लिए कंपनी को कोई चार्ज नहीं देना होगा.
कंपनी के Wynk Music app लाइब्रेरी से कस्टमर हैलो ट्यून का चयन कर सकते हैं. आपको बता दें की यह सुविधा सभी एयरटेल यूजर्स के लिए उपलब्ध है, कोई भी प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान वाला यूजर्स इस स्कीम का लाभ उठा सकता है. शर्त सिर्फ इतनी है कि इसके लिए आपका प्लान 129 रुपये का या इससे ऊपर का होना चाहिए.
भारतीय एयरेल के कॉन्टेंट और ऐप्स के सीईओ समीर बत्रा ने कहा है, ”हैलो ट्यून एक प्रोडक्ट है जिसके जरिए Airtel मोबाइल कस्टमर्स खुद को एक्सप्रेस करते हैं. अब Airtel कस्टमर्स अपने फेवरेट गाने को Wynk म्यूजिक से Hello Tune के तौर पर फ्री सेट कर सकते हैं”
कैसे लें इस ऑफर का लाभ:
1- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Wynk Music app डाउनलोड करना होगा.
2- एप डाउनलोड करने के बाद दाईं तरफ उपर की ओर हेलो ट्यून पर क्लिक करें.
3- इसके बाद एयरटेल के ग्राहक अपने पसंदीदा गाने चुन सकते हैं और हैलो ट्यून का चयन कर सकते हैं.
Updated by: Reema Bhardwaj