बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया आयुक्त,मगध प्रमंडल,पंकज कुमार पाल ने आज प्रमंडल के विभिन्न जिलों से फरियाद लेकर आए आवेदकों की सुनवाई की गई एवं कई लोगों की शिकायतों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया है खिजरसराय थाना के सैयदपुर शिवाल निवासी अमित प्रकाश ने अपनी जमीन पर जबरन अपने मामा द्वारा कब्जा कर बेचने की व्यथा सुनाई गई है अमित प्रकाश ने बताया कि उनकी नानी उनकी मां को जमीन लिख चुकी है जिसका दाखिल खारिज वाद भी चल रहा है लेकिन उसके दबंग मामा द्वारा उस जमीन के टुकड़ों की लगातार बिक्री की जा रही है एवं आयुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी से दूरभाष पर वार्ता कर उपरोक्त तथ्यों की जानकारी देते हुए संबंधित दस्तावेज की जांच करने एवं तत्काल यथोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है बेलागंज के बेला ग्राम निवासी मोहम्मद अली एवं अन्य आवेदकों ने स्थानीय दबंगों द्वारा कब्रिस्तान की जमीन पर चाहरदीवारी का निर्माण करने के प्रयास की जानकारी देते हुए बताया कि व्यवहार न्यायालय द्वारा भी कब्रिस्तान की जमीन के पक्ष में निर्णय दिया गया हैं और इसके बावजूद विपक्षी गन उस जमीन पर चाहरदीवारी का निर्माण करा रहे हैं आयुक्त महोदय ने तत्काल भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर अनुमंडल को मामले की तहकीकात करने,सभी दस्तावेजों का स्वयं जांच करने एवं सही पाए जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है कोंच प्रखंड के आंती थाना के चहूरा ग्राम निवासी इंडियन लिंकन ने ग्राम वासियों को हो रही पानी की कठिनाई से आयुक्त महोदय को अवगत कराया गया है आयुक्त महोदय ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है अरवल के कुर्था प्रखंड के पिपरा ग्राम निवासी रवि प्रकाश एवं उनकी पत्नी ने पारिवारिक जमीन पर विपक्षी रामजनम सिंह द्वारा काम नहीं करने देने से संबंधित शिकायत की और उन्होंने कहा कि जब जमीन पैमाइश की जा रही थी अमीन द्वारा तब अमीन के साथ गाली-गलौज कर उसे भगा दिया गया एवं परिवारिक जमीन विवाद के मामले को देखते हुए उन्हें टाइटल सूट में जाने का सुझाव दिया। updated by gaurav gupta

loading...