बेगूसराय – पोषण अभियान के तहत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, तेघड़ा के अगुवाई में पोषण मेला का आयोजन प्रखंड पंचायत समिति भवन में किया गया, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, जीविका, पीएचडी, कृषि एवं आईसीडीएस का सामुहिक स्टॉल लागया गया।मेले का विधिवत उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी, तेघड़ा द्वारा फीता काटकर किया गया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तेघड़ा, अंचल अधिकारी तेघड़ा, स्वास्थ्य प्रबंधक तेघड़ा, पिरामल फाउंडेशन से पीयूष विस्वास, संजय कुमार, एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, तेघड़ा द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।
लोगों को पोषण से सम्बंधित जरूरी जानकारी सभी बिभाग के माध्यम से लोगों को दिया गया। मेले में बच्चों को एसडीओ, तेघड़ा द्वारा अन्नप्राशन एवं एक गर्भवती माता का गोदभराई रस्म भी किया गया एवं उनके द्वारा लोगों से अपील किया गया की कुपोषण मुक्त भारत बनाने हेतु सभी बिभाग संकल्पित है। पूरे मेले में केंद्र संख्या 72 की सेविका सावित्री देवी के द्वारा बनाया गया रंगोली आकर्षक का केंद्र रहा। सीडीपीओ किरण बाला दिवाकर द्वारा मेले में शामिल लोगों को नवजात बच्चे एवं गर्भवती माता का सही पोषण मिले इसका पूरा ख्याल किया जाय, जिसमें हरा साग सब्जी एवं पौष्टिक आहार सही मात्रा में मिलना चाहिए। मेले में उपस्थित कार्यालय कर्मी चन्दन कुमार, बी0एम0 सायमा तौहीद, सेविकाएँ शोभा कुमारी, नूतन राय, रीना कुमारी, सीमा कुमारी, अनिता कुमारी, एवं सैकड़ों की संख्या में सेविकाएँ शामिल थी। updated by gaurav gupta