मधेपुरा(संवाददाता चंचल कुमार) – मधेपुरा जिले के मुरलीगंज के बी एल इंटर स्तरीय स्कूल के मैदान पर एवेंजर्स इलेवन के द्वारा सुशांत सिंह राजपूत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज किया गया है। एवेंजर्स इलेवन के सदस्यों ने बताया कि जिला स्तरीय सात दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट उद्घाटन सत्र के दौरान अतिथियों एवं खिलाड़ियो सुशांत सिंह राजपूत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया। इसके बाद समाजसेवी श्याम आनंद के द्वारा फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच सहरसा और कटिहार टीम के बीच खेला गया। जिसमें टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सहरसा टीम के खिलाड़ियो निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 217 रन बनाए। जबाब में कटिहार टीम के खिलाड़ियो ने संघर्ष करते 19 वें ओवर में 172 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। इस प्रकार सहरसा ने 45 रन से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में जगह बना लिया। अम्पायर नीरज कुमार बंटी और नितेश सिंह थे। कमेंट्री प्रद्युम्न कुमार, गुंजन साह और बच्चन कुमार ने किया। स्कोरिंग सिन्टू ने किया। मौके पर बीएल हाई स्कूल एचएम राजेश कुमार उर्फ बबलु, दुर्गानन्द प्रसाद, पार्षद प्रतिनिधि सुजित कुमार शास्त्री, उमेश सोनी, बबलु शर्मा, अंशु कुमार, सुनिल चौधरी, सुजित चौधरी, बिट्टू सिंह, सौरभ कुमार, अमित कुमार सहित दर्जनों खेलप्रेमी मौजूद थे। updated by gaurav gupta 

loading...