जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – कहा, बंद पड़े टयूबेल एवं नलकूप को अविलंब चालू कराएं सरकार

किसानों को पटवन को लेकर निर्बाध 15 घंटा बिजली मुफ्त देना सुनिश्चित करें

जहानाबाद। मानसून की दगाबाजी से जिले में बारिश नहीं होने के कारण किसान पर धान की खेती पर संकट छा गया है। प्रचंड धूप एवं गर्मी से खेत में लगी धान की बीज झुलस कर सूखने लगा है। बोरिंग के सहारे रोपा गया धान की खेत में दरार पड़ गया है। उक्त बातें स्थानीय विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने प्रेस वयान जारी कर कहा। उन्होंने जिलाधिकारी से अविलंब इस ओर कोई ठोस कदम उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी अविलंब लघु जल संसाधन, जल संसाधन, कृषि एवं बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर किसानों की परेषानी को दूर करें। श्री यादव ने कहा कि वर्षा होने की जगह पर लगातार निकल रही चिलचिलाती धूप एवं भीषण गर्मी के कारण रोपनी की गई धान की कौन कहे किसानों को धान का बिचड़ा बचाने में भी कमर टूट रही है। श्री यादव ने कहा कि जिले के कुछ किसान अपना जमापुंजी से खेतों की जुताई करवा कर लम्बी अवधि वाले धान के प्रभेदों की बुआई करते हैं और लम्बी अवधि वाले धान की रोपन का समय 20 जुलाई तक है। आषाढ माह अब बस चंद दिन ही बचा है, वर्षा न होने से जिलें में सुखाड की स्थिति बन गई है। जिले में जितने भी नदियां है जैसे फल्गु, दरधा, मोरहर, बलदईया, यमुने सभी बरसाती नदियां है। इन नदियों में बारिश होने पर हीं पानी आती है। परंतु फिलहाल किसान ट्यूबेल और नलकूप पर हीं निर्भर हैं। जिलें में अभी तक सभी ट्यूबेल चालू अवस्था में नहीं और किसानों के निजी नलकूप ससमय बिजली नहीं मिलने से पटवन नही कर पा रहें। श्री यादव ने कहा कि सरकार अविलंब किसानों को पटवन को लेकर निर्बाध 15 घंटा बिजली मुफ्त देना सुनिश्चित करें।

updated by gaurav gupta 

loading...