जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में पार्टी के प्रेरणा स्रोत श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती एवं विचार गोष्ठी भाजपा जिला कार्यालय सिकरिया में मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष विधान पार्षद डॉ प्रमोद कुमार चंद्रवंशी शामिल हुए। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विधान पार्षद डॉ प्रमोद कुमार चंद्रवंशी भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा निवर्तमान जिला अध्यक्ष श्रीमती पूनम सिन्हा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजीत शर्मा वरिष्ठ कार्यकर्ता जोहन राम एवं पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया । पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष विधान पार्षद डॉ प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901को हुआ था। डॉक्टर मुखर्जी भारतीय परिधानों पर गर्व करते थे । वे कहते थे कि हमें अपने देश की संस्कृति अपनी भाषा तथा उपनिवेश वेशभूषा पर गर्व करना चाहिएं। डॉक्टर मुखर्जी एक महान शिक्षाविद एवं कानून विद के रूप में विख्यात थे । डॉक्टर मुखर्जी अपना समस्त जीवन शिक्षा के प्रचार-प्रसार एवं राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित कर दिया । हम पार्टी कार्यकर्ताओं को भी उनके विचारों से प्रेरणा लेना चाहिए। भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पार्टी के द्वारा सभी मंडलों में मंडल अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों के द्वारा मनाया जा रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धांत वादी थे। डॉ मुखर्जी इस धारणा के प्रबल समर्थक थे कि सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं। इसलिए धर्म के आधार पर वह विभाजन के कट्टर विरोधी थे। डॉ मुखर्जी मानते थे कि हमारी संस्कृति ,भाषा एवं विरासत एक हैं। भारतीय जनसंघ की स्थापना डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी। डॉक्टर मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। डॉक्टर मुखर्जी धारा 370 को समाप्त करने की जोरदार वकालत की थी। आज भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में यह दोनों सपना डॉ मुखर्जी जी का पूरा हुआ। सही मायने में उनके प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी और हम सब पार्टी कार्यकर्ता उनके बताए हुए मार्गो पर चलकर देश एवं संगठन को मजबूती प्रदान करें।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजीत शर्मा ने कहा कि डॉ मुखर्जी 1934 में मात्र 33 वर्ष की आयु में कोलकाता विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र के कुलपति बने । डॉ मुखर्जी के पहल पर अंग्रेजी के स्थान पर मातृभाषा को शिक्षा का माध्यम बनाया गया ।उनका मानना था कि हमारे कार्यकर्ता इस बात का सदा याद रखें कि सिर्फ सेवा और बलिदान के माध्यम से जन समूह के विश्वास को जीता जा सकता है। भारत माता अपने बच्चों को किसी जाति वर्ग या धर्म का ध्यान किए बिना अपने पास बुलाती है ,तथा सेवा का आह्वान करती हैं । मुखर्जी ने कहा था एक देश में दो विधान दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे। आज उनके सपनों को साकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया। इसके बाद जहानाबाद स्थित गांधी पार्क में प्रदेश उपाध्यक्ष विधान पार्षद डॉ प्रमोद चंद्रवंशी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा के द्वारा पीपल का वृक्ष लगाया गया । इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष श्रीमती पूनम सिन्हा वरिष्ठ कार्यकर्ता जोहन राम जिला उपाध्यक्ष दामोदर प्रसाद मंजू कुमारी जिला महामंत्री निरंजन कुमार बबलू धर्मेंद्र चौहान जिला प्रवक्ता जयप्रकाश केसरी मीडिया प्रभारी जयराम शर्मा आईटी सेल जिला सह संयोजक दीपक कुमार मनोज अग्रवाल संजय बाबा अंबिका प्रसाद समेत कई लोगों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री निरंजन कुमार बबलू के द्वारा किया गया।
updated by gaurav gupta