जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में ग्राम प्लेक्स भवन में सी.डब्ल्यू. जे. सी, एम.जे.सी संबंधित मामलों के ससमय निष्पादन हेतु बैठक का आयोजन किया गया।

जहानाबाद जिले में सी.डब्ल्यू. जे. सी. से संबंधित 122 मामलें तथा एम.जे.सी. से संबंधित 12 मामलें हैं जिनके निष्पादन हेतु आज संबंधित पदाधिकारियों से वाद के विषय, प्रतिशपथ दायर की स्थिति, ओथ संख्या, अद्यन स्थिति तथा माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन की स्थिति के अवलोकन हेतु प्राप्त प्रतिवेदनों की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि समय सीमा के भीतर एस.ओ. एफ प्रस्तुत करने एफिडेविट/काउंटर एफिडेविट दायर करने अथवा ओथ लेने संबंधित आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी को निर्देश दिया गया कि एस.ओ.एफ को अच्छी तरीके से तैयार करेंगे एवं सी.डब्ल्यू. जे. सी/एम.जे.सी के मामलों का कंडिकावार विषय वस्तु सहित विवरणी उपलब्ध करायेंगे। इसके साथ ही संबंधित मामलों का संक्षिप्त रिपोर्ट भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिन पदाधिकारियों ने प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया अथवा बैठक में उपस्थित नहीं हुए उन पर स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने प्रभारी पदाधिकारी जिला विधि शाखा को निर्देश दिया कि मामलों का वर्गीकरण सुनिश्चित करेंगे ताकि संवेदनशील मामलों को प्राथमिकता पर रखा जा सके। जिला पदाधिकारी द्वारा स्थापना, भू अर्जन, निर्वाचन एवं पंचायत के मामलों को प्राथमिकता पर रखने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भू अर्जन से संबंधित सभी लंबित मामलों के निष्पादन हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया कि निर्वाचन से संबंधित मामलों को गंभीरता से लेते हुए निष्पादन हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

updated by gaurav gupta 

loading...