पूर्णिया (जानकीनगर) – विश्व हिंदू परिषद/ बजरंग दल की बैठक जानकीनगर के मिर्चाईबारी के शांति विद्या कोचिंग सेंटर में हुई। जिसकी अध्यक्षता अमित कुमार ने किया । बैठक में पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर तिवारी एवं प्रखंड मंत्री सुधीर कुमार यादव ने ने सर्वप्रथम बैठक की शुरुआत ओम एवं विजय महामंत्र के द्वारा की गई । बैठक में श्री तिवारी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का 17 नवंबर से 8 दिसंबर तक हित चिंतक अभियान चल रहा हैं । हित चिंतक अभियान के जरिये बनमनखी प्रखंड के सभी पंचायत एवं सभी गांव के हिंदुओं को हित चिंतक से जोड़ेंगे उसके पश्चात 22 दिसंबर को बनमनखी प्रखंड के विश्व हिंदू परिषद के परिसर गढ में राष्ट्र रक्षा यज्ञ करेंगे । उसमें प्रखंड के सभी पंचायत एवं गांव के लोग सम्मिलित होंगे । बैठक में सर्वसम्मति से बजरंग दल के प्रखंड सह संयोजक मुकेश कुमार यादव को दायित्व दिया गया एवं विश्व हिंदू परिषद के चांदपुर भंगहा के अध्यक्ष के रूप में हरिनंदन यादव को बनाया गया । सुनील कुमार को सहुरिया पंचायत का अध्यक्ष बनाया गया एवं संजीव सिन्हा जी को अभय राम चकलाका पंचायत अध्यक्ष बनाया गया और चांदपुर भंगहा पंचायत से उत्तम लाल ऋषि को पंचायत के उपाध्यक्ष बनाया गया एवं बादल कुमार को गंगापुर पंचायत का बजरंग दल का संयोजक बनाया गया । निरंजन कुमार को सहुरियॉ पंचायत के बजरंग दल का संयोजक बनाया गया । बैठक में विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी , प्रखंड मंत्री सुधीर कुमार यादव , सत्य प्रकाश यादव मुकेश कुमार यादव ,हरिनंदन यादव , गणेश कुमार साह , कपिल , रितेश कुमार ,नीतीश कुमार, संतोष कुमार ,गुलशन सा लल्लटू कुमार , धुलटुन साह,विकरम कुमार यादव आदि उपस्थित हुए। updated by gaurav gupta

loading...