*8 जुलाई को भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण निकाली जाएगी*
बनमनखी (पूर्णिया )-बनमनखी अनुमंडल मुख्यालय के बीच बाजार में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्री राधा कृष्ण की पुनः स्थापना एवं भगवान शंकर परिवार, श्री हनुमान जी एवं शीतला माता की प्राण-प्रतिष्ठा 5 जुलाई से 8 जुलाई 2022 तक सुनिश्चित हुआ है ! श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रबंधक समिति के अशोक कुमार सर्राफ ने बताया कि विद्वान पंडित आचार्यों के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा समारोह 5 जुलाई से प्रारंभ होकर 8 जुलाई तक चलेगी ! 8 जुलाई को भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण की जाएगी एवं संध्या में मंदिर का पट खुलते ही दर्शन एवं प्रसाद वितरण की जाएगी ! जिसकी तैयारी जोरों से चल रही है ! ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि श्री राधा कृष्ण मंदिर का भव्य निर्माण श्री अशोक कुमार सरार्फ जी के नेतृत्व में समाज के सहयोग एवं महिला मंडली के सहयोग से भव्य मंदिर निर्माण का कार्य संपन्न हुआ! मातृशक्ति के ममता सर्राफ ने कहा की प्राण- प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने के लिए मैंने कोलकाता में जाकर श्री गणेश जी की आरती एवं श्री हनुमान जी की आरती अपने स्वर में रिकॉर्डिंग करवाया है ! इस समारोह में बनमनखी समाज के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों में बसे श्री राधा कृष्ण मंदिर परिवार के लोग इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे ! विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने कहा कि लोगों में सनातन धर्म की प्रति आस्था काफी बढी है जिसके कारण बनमनखी जैसे छोटी जगहों पर भी आज करोड़ों की रुपए की लागत से समाज के द्वारा भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है ! हमारे सनातन संस्कृति धर्म प्रति लोगों की आस्था जुडे़गे जिस से समाजिक कुरीतियों का विनाश होगा! 8 जुलाई के शोभायात्रा में विहिप बजरंगदल , श्री राधाकृष्ण मंदिर परिवार एवं समाजिक कार्यकर्ता भाग लेगे!
Edited by :Gaurav gupta