जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में हरियाणा के पंचकुला में आयोजित चतुर्थ खेलो इंडिया यूथ नेशनल गेम्स में बिहार के खिलाड़ी एवं जहानाबाद निवासी श्री भोला कुमार सिंह को भारोत्तोलन में गोल्ड मेडल प्राप्त कर पूरे देश में बिहार का परचम लहराने के लिए मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया।

श्री भोला सिंह ने भारोत्तोलन के 102 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। इन्होंने स्नैच में 125 किलो और क्लीन एंड जर्क में 155 किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। श्री सिंह जहानाबाद जिले के कल्पा पंचायत के धर्मापुर गांव के निवासी हैं। इनकी उपलब्धि की सराहना करते हुए जिला पदाधिकारी ने शुभकामना देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सुश्री निकिता, सचिव भारोत्तोलन संघ जहानाबाद, श्री मनीष, निर्वाचन यूथ आईकॉन श्री अमित कुमार एवं कार्यालय लिपिक विकास कुमार सिंह उपस्थित थें।

updated by gaurav gupta 

loading...