जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) -बिहार टेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन जहानाबाद जिला ईकाई द्वारा संरक्षक संतोष श्रीवास्तव के आवास पर वन महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया ।

इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा बेल ,आम पीपल ,अशोक तथा हरसिगार के वृक्ष लगाया गया ।

इस अवसर पर मुस्कान टेन्ट हाउस के सुरेन्द्र ,बिहार टेन्ट के इकबाल ,सनी लाइट के बउआ जी प्रभात टेन्ट के दाहू , श्रीराम टेन्ट के पप्पु सर ,दुर्गा लाइट के पप्पू जी , सोनी टेन्ट के , सोनी लाइट के शम्भु , बुद्ध देव कुमार , खुशी टेन्ट के कारु ,पंजाब टेन्ट के शमीम ,धन्जय कुमार ,धमेन्द कुमार तथा उदय कुमार शामिल थे ।।

कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के संरक्षक संतोष श्रीवास्तव ने किया । इस अवसर पर वक्ताओ ने कहां कि वृक्षारोपण मानव समुदाय के जीवन रक्षा का सबसे सस्ता तथा आसान माध्यम हैं । वृक्ष से मानव को आक्सीजन मिलेगा ।जो मानव के जीवन के लिए ईश्वर का सबसे अच्छा उपहार हैं ।

Edited by :Gaurav gupta 

loading...