जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – डीएवी पब्लिक स्कूल जहानाबाद के स्वामी श्रद्धानंद सभागार में शुक्रवार को गृह मंत्रालय, भारत सरकार, दिल्ली के निदेशक आधुनिकीकरण, ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट,पुलिस महानिदेशक डॉ करुणा सागर के साथ विद्यालय के चयनित तीन सौ छात्र -छात्राओं के साथ मार्गदर्शन एवं संवाद सत्र का आयोजन किया गया। ‘ डेवलपिंग कॉम्पिटन्सीज फ़ॉर यूनीफॉर्म सर्विसेज यानि ‘यूनिफार्म सर्विसेज के लिये गुणों का विकास’ विषय पर आयोजित इस सत्र में डॉ करुणा सागर द्वारा छात्र- छात्राओं में ‘ओएलक्यू – ऑफिसर्स लाईक क्वालिटीज़’ एवं व्यक्तित्व विकास के गुर बताये गये। इस अवसर पर डीजीपी ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य यूनिफॉर्म सर्विसेज में जाने के लिये आत्म विश्वास, कठिन मेहनत के साथ साथ लीडरशिप, शॉर्ट टर्म एवं लांग टर्म लक्ष्यों का निर्धारण, मानसिक मजबूती, सकारात्मकता, संवाद- कुशलता जैसे गुणों को खुद में विकसित करना अत्यंत आवश्यक है। सभी को व्यक्तित्व विकास के साथ साथ सामाजिकता का गुण भी विकसित करना चाहिए. संवाद सत्र में छात्र- छात्राओं की कैरियर सम्बन्धी जिज्ञासाओं का समाधान करते हुये डॉ करुणा सागर ने आईएएस, आईपीएस, सैन्य अधिकारी, पुलिस अधिकारी बनने के लिये जरूरी टिप्स दिये। असफलताओं से कभी भी न घबराने और डिप्रेशन से बचने के लिए खुद को सकारात्मक रखने की सलाह देते हुए कहा कि अक्सर कई विफलताओं के बाद ही सफलता आती है। छात्रों द्वारा पूछने पर अपने छात्र जीवन और आईपीएस बनने के लिये अपनाए गये गुणों और मेहनत को भी उन्होंने सभी के साथ साझा किया।
अपने स्वागत संबोधन में प्राचार्य श्री के के पांडेय ने कहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल जहानाबाद के छात्र- छात्राओं में शिक्षा , सेवा संस्कार की मूलभावना से काम करती है, साथ ही साथ बच्चे एक सुयोग्य नागरिक बने तथा उनमें प्रशासनिक गुणों का विकास हो इसके लिये समय समय पर उनको मार्गदर्शन दिया जाता है। इसी कड़ी में डॉ० करूणा सागर जैसे प्रेरक व्यक्तित्व के मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया गया। उनका यह सत्र छात्र-छात्रों में गुणों के विकास और प्रशासनिक, सैन्य, पुलिस अधिकारी समेत अन्य क्षेत्रों में कैरियर बनाने के लिये प्रेरित करेगा। शिक्षाविद राजकिशोर शर्मा द्वारा भी सत्र को संबोधित करते हुये छात्र- छात्राओं को प्रेरित किया गया।
सत्र का आरंभ डॉ० करुणा सागर, श्री के० के० पाण्डेय प्राचार्य, डीएवी एवं शिक्षाविद श्री राजकिशोर शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा अतिथियों के सत्कार में स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. विद्यालय के प्राचार्य द्वारा बुके, शॉल और स्मृति चिह्न देकर मुख्य अतिथि एवं अन्य का स्वागत किया गया। सत्र का संचालन विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री चितरंजन कुमार द्वारा किया गया।
Edited by :Gaurav gupta