जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) -जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय द्वारा *कक्षा नौवीं में शत-प्रतिशत नामांकन कराने हेतु प्रवेशोत्सव- विशेष नामांकन 2022* के प्रचार प्रसार के लिए जन शिक्षा कला जत्था युक्त *नामांकन रथ को हरी झंडी* दिखाकर रवाना किया गया।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि *वार्षिक परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण कक्षा 08वीं के शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं का नामांकन कक्षा 09वीं में सुनिश्चित करने के लिए दिनांक 1 जुलाई 2022 से दिनांक 15 जुलाई 2022 की अवधि तक माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेशोत्सव- विशेष नामांकन अभियान 2022 चलाया जाएगा।*

नामांकन रथ से संलग्न कला जत्था की टीम विभिन्न स्थानों पर जाकर इस विशेष नामांकन के लिए लोगों को जागरूक करेगी। जिला पदाधिकारी ने जिले के समस्त शिक्षकों, जन प्रतिनिधियों, अभिभावकों तथा आमजनों से अपील किया कि नौवीं कक्षा में बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन हेतु जागरूक करें और अपनी सहभागिता दर्ज करें ताकि जिले के सतत शैक्षिक विकास को सुनिश्चित किया जा सके। आज कला जत्था की टीम का स्वागत गौतम बुद्ध उच्च विद्यालय, जहानाबाद में छात्र/छात्राओं द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गया। कला जत्था की टीम द्वारा प्रवेशोत्सव अभियान से संबंधित गीत एवं नुक्कड़ नाटक का छात्र/छात्राओं के बीच प्रदर्शन कर जागरूक किया गया तथा छात्रों से अपील किया गया कि आपके घरों के आस-पड़ोस के आठवीं पास विद्यार्थियों को नौवीं वर्ग में नामांकन कराने हेतु प्रेरित करें।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के साथ-साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रौशन आरा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना श्री वीरेंद्र कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान श्री रमेश कुमार पाल, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री अखिलेश्वर प्रसाद, संभाग प्रभारी श्री अनुज कुमार, धन्नजय कुमार, मुजफ्फर हुसैन, बी०आर०सी० डा० अजय कुमार, श्री पंकज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।

 

Edited by :Gaurav gupta 

loading...