जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मुकेश कुमार ने शहर के एक निजी रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अग्निपथ स्कीम पूरी तरह से छात्रों और युवाओं के हित में है। इसे लेकर विपक्षी दल के लोग गलत राजनीति कर रहे हैं। और छात्रों को भी भड़काने में लगे हुए हैं। उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के बहकावे में नहीं आए, पूरी स्थिति को समझें और उसके बाद ही विरोध करें। जिला संयोजक ने कहा कि केंद्र की सरकार छात्रों और युवाओं का कल्याण चाहती है। इसी उद्देश्य से सेना बहाली में नई स्कीम लाई है। इस स्कीम में कई ऐसे प्रावधान हैं जो पूरी तरह से युवाओं के कल्याण के लिए है। उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है। युवाओं के लिए कई योजनाएं संचालित की गई है। ऐसे में बच के पास कोई मुद्दा नहीं है और वह सरकार को बदनाम करने पर तुली हुई है। छात्रों को गुमराह कर राजनीति की यह प्रथा पूरी तरह से गलत है। इस दौरान गोपाल कुमार, गुलशन कुमार, सनी सिंह, मनोज शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

updated by gaurav gupta 

loading...