जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) : केन्द्र की मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण पखवाड़ा के तहत भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शुभम राज मिठू के नेतृत्व में आयोजित विकास तीर्थ यात्रा विकास रैली को भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा एवं विहार भाजपा युवा मोर्चा सह प्रभारी रवि देसाई ने कङौना में पार्टी का झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया।
इस रैली में जिलें के कई युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित विकास तीर्थ यात्रा बाइक रैली में भाजपा युवा मोर्चा बिहार प्रदेश के सह प्रभारी रवि देसाईं, जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा, प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र तिवारी, जिला प्रभारी मुकेश सिंह जिला महामंत्री निरंजन कुमार बबलू युवाओं का हौसला अफजाई कर रहे थे।
इस कार्यक्रम में युवाओं ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद जेपी नड्डा जिंदाबाद डॉक्टर संजय जयसवाल जिंदाबाद तेजस्वी सूर्या जिंदाबाद ,युवा मोर्चा जिंदाबाद के नारे के साथ जोश एवं खरोश के साथ आगे बढ़ रहे थे।
यह बाइक रैली कड़ौना से प्रारम्भ होकर अरवल मोड़ होते हुए कोट एरिया कारगिल चौक अंबेडकर चौक स्वामी सहजानंद सरस्वती संग्रहालय से गाँधी मैदान तक हुआ l जिसमें कारगिल चौक, अम्बेडकर चौक, स्वामी सहजानंद संग्रहालय, एवं गाँधी पार्क स्थित गाँधी मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
इस मौके पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए सह प्रभारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के युवाओं के भविष्य को हित को देखते हुए कईं कल्याणकारी योजनाएं निकाली गयी है। जिससे देश के युवा की तस्वीर बदलेंगी, भारत विश्व की सबसे बड़ी युवा वाली देश है l
भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में आज देश में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए जैसे धारा 370 ,तीन तलाक एवं अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शामिल है। सभी युवा शक्ति प्रधानमंत्री जी के द्वारा किए गए उपलब्धियों को गांव गांव जाकर प्रसारित करें।आज भारत की तस्वीर विश्व स्तर पर सर्वश्रेष्ठ है। आज भारत अपनी सभ्यता एवं संस्कृति की डंका पूरी दुनिया में बजा रही है । युवा देश को युवा शक्ति और मजबूत करें ।प्रधानमंत्री जी 8 वर्षों में कईं क्रन्तिकारी फैसले लियेl
इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री निरंजन कुमार बबलू नगर अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, आईटी सेल जिला सह संयोजक दीपक कुमार मोदनगंज मंडल महामंत्री निरंजन कुमार युवा मोर्चा के श्याम बाबु, रवि शेखर, राहुल पाण्डेय, कृष्ण गुप्त, गौरव सिंह, अंकित गुप्ता गौरव सिंह पंचम नारायण पीयूष कौशिक अमित कुमार सौरभ किट्टू अभिषेक गौतम अभिषेक राज आयुष समेत कई युवा कार्यकर्ता ने रैली में हिस्सा लिया।
updated by gaurav gupta