जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – अब जिले में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण होगा।

निर्माण के लिए विभाग ने निविदा आमंत्रित किया है।

कोरोना काल में जितनी संख्या में लोगों की मौत हुई और उनकी मौत के बाद उनके दाह संस्कार की जद्दोजहद ने गरीब, असहाय एवं असमर्थ परिजनों को उस विपरीत वक्त में भी परेशान कर दिया। लिहाजा, तब की परिस्थितियों के मद्देनजर जिले मे एक विद्युत शवदाह गृह हो इसकी जरूरत महसूस हुई। उस दौरान लोगों की सेवा में निरंतर जुटे जिले के ऑक्सीजन मैन के रूप में प्रसिद्ध हो चुके रक्तविर प्रहलाद भारद्वाज से यह दृश्य देखा नही गया और इन्होंने लगे हाथ सरकार से इसकी माँग कर दी। साल 2021 के अगस्त महीने में सामाजिक कार्यकर्ता प्रहलाद भारद्वाज ने पहली बार राज्य सरकार के सामने जहानाबाद जिले के लिए विद्युत शवदाह गृह की माँग की। और उसके लिए लगातार प्रयास भी जारी रखा।

सरकार के द्वारा अंततः उनकी माँग को मान लिया गया। और सरकारी निर्माण एजेंसी बुडको द्वारा जिले में विद्युत शवदाह गृह के निर्माण हेतु निविदा आमंत्रित की गई है। संभावना है कि निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने पर जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूरा होगा। और इनके सकारात्मक सोंच एवं प्रयास से समाज के सभी तबके के लोंगों को अब अपने परिजनों को दाह-संस्कार हेतु परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा।

updated by gaurav gupta 

loading...