अलवर – ए ब्लॉक राठी स्कूल के सामने रणजीत नगर अलवर के शिवराम हनुमान मंदिर में चल रही श्री शिव महापुराण महा कथा के छठवें दिन श्री चित्रकूट धाम शिवरामपुर उत्तर प्रदेश से पधारे भागवत कथा के राष्ट्रीय कथा वाचक स्वामी कमल दास जी बापू ने बताया कि जो स्त्री अपने पति का कहना नहीं मानती है पति के बातों पर विश्वास नहीं करती है उसको अपने पति से बिछड़ना पड़ता है सती तरह! सती को भगवान शंकर ने भगवान राम जी के बारे में बहुत समझाया कि भगवान राम मेरे आराध्य हैं ये ब्रह्म है यह लीला कर रहे हैं संसार को दिखाने के लिए पत्नी का महत्व बढ़ाने के लिए फिर भी सती शंकर जी की बात मानने को तैयार नहीं है हठ किये जा रही है कहती है की ब्रह्म कभी रोता नहीं है साधारण मानव की तरह यह ब्रह्म नहीं हो सकता है यह राजकुमार हैं अयोध्या नरेश महाराजा दशरथ के पुत्र हैं यह साधारण मानव हैं अपनी पत्नी के लिए रो रहे हैं ब्रह्म कभी रोता नहीं है ईश्वर कभी रोता नहीं है! समय व्यतीत होता है सती बिना अपने पति की आज्ञा के अपने पीर चली जाती हैं वहां अपने पति का अपमान देखकर के अग्नि कुंड में कूद कर अपने आपको खत्म कर डालती है!
भागवत कथा में भाग लेने वालों में आज भागवत कथा के प्रमुख यजमान श्री राजेन्द्र शर्मा जी के भतीजे मास्टर जी, श्री राजेन्द्र शर्मा जी आदि तमाम माताएं बहनें उपस्थित रहीं!
दिनांक- 1 जून 2022 दिन बुधवार को सातवें दिन की शिवमहापुराण की कथा में बापू जी शिवपार्वती बिवाह की कथा सुनाएंगे!
सम्पादक कमल दास बापू की रिपोर्ट अलवर राजस्थान से
updated by gaurav gupta