राजकुमार अरोड़ा की रिपोर्ट

वाराणसी-ज्ञानवापी सर्वे को लेकर प्रशासन सतर्क और चौकन्ना है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के बाबत पुलिस कर्मियों को अधिकारियों ने सुबह ही आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए हैं उसके बाद से पूरे क्षेत्र में पुलिस का भारी बंदोबस्त है। पुलिस ने गोदौलिया और मैदागिन से आने वाले सभी वाहनों को रोक दिया है. किसी भी तरह का पैदल मूवमेंट या गाड़ियों का मूवमेंट सड़क पर नहीं हो रहा है। कुछ क्षेत्र में पैदल आने-जाने पर भी रोक है इसके अलावा इलाके की गलियों में भी भारी संख्या में पीएसी की तैनाती की गई है. पुलिस फोर्स के साथ चप्पे-चप्पे पर लोकल पुलिस और पीएसी के साथ पैरामिलिट्री फोर्सेस की तैनाती की गई है।

updated by gaurav gupta 

 

loading...