रानीगंज से दिलखुश झा की रिपोर्ट – 

रानीगंज/अररिया :– रानीगंज प्रखंड अंतर्गत बगुलाहा पंचायत के मैथिल ब्राह्मण टोला के कल्याणेश्वर महादेव मंदिर स्थित वार्ड नंबर 08 की बेटी कुमारी ईशा ने कोरोनाकाल को अवसर में बदल कर दिखाया ,अपने कड़ी मेहनत और लगन से मैट्रिक परीक्षा में बगुलाहा पंचायत का नाम रोशन की बगुलाहा पंचायत वार्ड नंबर 08 के मैथिल टोला निवासी सुमन झा की पुत्री कुमारी ईशा और उसकी बहन कुमारी नीशा ने मैट्रिक परीक्षा में ईशा ने 377, नीशा ने 341अंक लाकर बगुलाहा पंचायत का नाम रोशन किया उसने बताई कि कोरोनाकाल की वजह से उसकी पढ़ाई पर असर पड़ा पर उसने अपने हिम्मत और जज्बे को कभी झुकने नहीं दिया घर मे रह कर अपने एग्जाम की तैयारी की और दिन रात मेहनत कर के इतना अच्छा परिणाम पायी उसने पत्रकारों को बताया कि परिणाम का श्रेय उसके गांव के शिक्षक मनोज झा , सहायक शिक्षक अजय झा, कपलेश्वर झा , तरुण कुमार सिंह मनोज झा को जाता है,जो उसे हर समय सही दिशा निर्देश दिया करते थे,ईशा और नीशा आगे पढ़ कर डॉक्टर बनना चाहती है और गरीबो की सेवा मुफ्त में करना चाहती है, उन्होंने मैट्रिक परीक्षा रानीगंज के कलावती कन्या उच्च विद्यालय रानीगंज से किया है।

updated by gaurav gupta 

loading...