सीतामढ़ी से अजय गुप्ता की रिपोर्ट
सीतामढ़ी/बिहार – बिजली विभाग के पदाधिकारियों की कथित उदासीनता एवं लापरवाही से बाजपट्टी प्रखंड के बिजली उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
सरकार के आदेश के बाद बिजली विभाग कनेक्शन देने में टालमटोल करती है।
विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार जीता जागता उदाहरण है विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल साबित हो रही है।
गौरतलब हो कि समय पर बिजली बिल नहीं मिल रहा है एक बार साल 2 साल 6 महीने का बिजली बिल भेजा जा रहा है।
इस बिल से उपभोक्ता काफी परेशान दिख रहे हैं।
बिजली रीडिंग भी समय पर नहीं किया जा रहा है।।
जिससे उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बिजली कनेक्शन एवं मीटर लगाने पर अवैध उगाही की जा रही है।
सैकडो उपभोक्ताओं को महीनों बीतने के बाद मीटर नहीं दिया गया है।
मधुबन एवं बनगांव बाजार में कनीय अभियंता दीपक कुमार द्वारा अचानक बिजली कनेक्शन पर नोटिस को काट दिया गया।
उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने का भी समय नहीं दिया गया।
लोग इस समस्या से काफी परेशान है।
आरोप यह भी है बाजपट्टी कनीय अभियंता दलालों का अड्डा बना चुका हैं।
कनीय अभियंता बाजपट्टी में नहीं रहते हैं। इनका अधिकांश समय पुपरी में बितता है।।
खोजने पर भी उनका का मोबाइल स्विच ऑफ आता है।
बिजली लाइनमैन का घोड़ा अभाव है। लाइनमैन के द्वारा अवैध वसूली भी जारी है।
समय रहते कनीय अभियंता दीपक कुमार के कार्यकाल की जांच कराई जाए तो एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश होगा।
इनकी तानाशाही एवं हिटलर शाही से उपभोक्ता काफी परेशान दिख रहा है।
स्थानीय उपभोक्ताओं ने ऐसी भ्रष्ट पदाधिकारी को स्थानांतरण करने एवं इनके कार्यकाल की उच्च स्तरीय जांच की मांग।
updated by gaurav gupta