पूणियां(संवाददाता अशोक कुमार) – मरंगा थाना अंतर्गत दवा दुकान व्यवसाई हत्याकांड का पूर्णिया पुलिस ने किया सफल उद्भेदन। हत्याकांड का मास्टरमाइंड प्रेमी आयुष कुमार एवं पत्नी चमकी दास सहित हत्या कांड में शामिल तीन अन्य अपराध कर्मी को भी किया गिरफ्तार। जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर की शाम 7:30 बजे मरंगा थाना क्षेत्र के सत्संग विहार निवासी दवा दुकानदार मोहन चंद्र दास की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले को लेकर सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज एवं मरंगा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को खुलासा किया गया । उन्होंने बताया कि दीपक दास पिता सुबोल दास सत्संग बिहार थाना मरंगा निवासी ने अपने भाई मोहन चंद दास की गोली मारकर हत्या कर देने की अज्ञात अपराध कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी । इसी आलोक में मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पूर्णिया दयाशंकर द्वारा घटना में शामिल अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी एवं कांड के उद्भेदन हेतु मेरे नेतृत्व में एक विशेष अन्वेषण सह छापामारी टीम का गठन किया गया । तकनीकी अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए टेक्निकल सर्विलेंस एवं साक्ष्य के आधार पर टीम के द्वारा घटना में शामिल अपराध कर्मियों मास्टरमाइंड आयुष कुमार को परोरा स्थित उसके आवास से एवं आयुष की प्रेमिका तथा मृतक की पत्नी चुमकी दास को सत्संग विहार स्थित मृतक के घर से गिरफ्तार किया गया । पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही एवं स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना के शूटर रमन कुमार एवं सहयोगी गौरव कुमार, मनीष कुमार को परोरा स्थित घर से पकड़ा गया । कांड का मास्टरमाइंड आयुष कुमार एवं मृतक की पत्नी दोनों का एक दूसरे से पिछले 4 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था । जब इसकी भनक मृतक मोहन चंद दास को लगी तो वह अपनी पत्नी को मारपीट करने लगा एवं उसका मोबाइल छीन लिया । इसी गुस्से से चुमकी दास नए साल में उपहार स्वरूप अपने पति से छुटकारा पाने एवं उसकी हत्या करने के लिए अपने प्रेमी से बात की । मृतक की पत्नी एवं उसके प्रेमी ने षड्यंत्र रचा और रास्ते से हटाने के लिए अपने मित्र गौरव कुमार, मनीष कुमार, रमन कुमार एवं फरार एक अन्य अप्राथमिक अभियुक्त के सहयोग से घटना को अंजाम दिया गया । सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में आयुष कुमार उर्फ सौरभ, पिता शंभू कुमार साह परोरा निवासी थाना के नगर जिला पूर्णिया । गौरव कुमार, पिता संजय राय परोरा निवासी थाना के नगर जिला पूर्णिया ।

रमन कुमार, पिता श्रवण पंडित परोरा निवासी, थाना के नगर जिला पूर्णिया ।

मनीष कुमार, पिता कैलाश सिंह परोरा निवासी थाना के नगर जिला पूर्णिया ।

चुमकी दास, पति स्वर्गीय मोहन चंद दास सत्संग विहार मरंगा निवासी थाना मरंगा जिला पूर्णिया उक्त घटना में शामिल है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 9 पीस मोबाइल, तीन मोटरसाइकिल और ₹54000 बरामद किया गया है । विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है ।

updated by gaurav gupta 

loading...