दरभंगा(संवाददाता कौशल कुमार मिश्रा) – मुख्य सचिव, बिहार श्री आमिर सुबाहनी की अध्यक्षता में बिहार में चल रही विभिन्न आवास योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी।

बैठक में भूमिहीन और प्रवासी लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत दी गयी आवासों की समीक्षा में बताया गया कि बिहार के 26 लाख 94 हजार 477 लाभुकों को आवास की स्वीकृति प्रदान की गयी थी, जिनमें से 23 लाख 36 हजार 87 लाभुकों का आवास बनवाया जा चुका है।  वैसे लाभुक जिन्होंने आवास योजना की राशि प्राप्त कर आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं करवाया है, उनके विरूद्ध राशि वसूली की कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये।

दरभंगा जिला के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत दरभंगा के 01 लाख 70 हजार 484 लाभुक के आवास निर्माण का पूर्ण करवाया जा चुका है। शेष

28 हजार 758 लंबित आवासों को मार्च तक पूर्ण करा लिया जाएगा।

आवास प्लस योजना के अन्तर्गत वैसे योग्य लाभार्थी जो आवास योजना से छूट गये थे, वैसे 10 लाख 01 हजार 479 लाभुकों को चिन्ह्ति किया गया है। उनमें से 03 लाख 70 हजार का पंजीकरण भी कराया जा चुका है।

मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना के अन्तर्गत 23 हजार 661 भूमिहीन लाभुकों को चिन्ह्ति किया गया है, जिन्हें भूमि क्रय कर आवास उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा के दौरान ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविन्द चौधरी ने बताया कि 13 हजार 187 लाभुकों को योजना की स्वीकृति प्रदान की गयी है। 12 हजार 468 लाभुकों को राशि भी उपलब्ध करायी जा चुकी है, 08 हजार 926 आवास पूर्ण करवाये जा चुके है।

इन्दिरा आवास योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि बिहार में 18 लाख 03 हजार 862 लाभुकों को इस योजना के तहत स्वीकृति प्रदान की गयी थी, जिनमें 14 लाख 80 हजार 32 लाभुकों ने अपना आवास बनवा लिया। चूँकि यह योजना वर्ष 2016 में बन्द कर दी गयी है। दरभंगा के 51 हजार 95 लाभुकों ने इन्दिरा आवास योजना के तहत अपना आवास निर्माण करवाया है।

दरभंगा के एन.आई.सी. से जिलाधिकारी राजीव रौशन, उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, उप निदेशक, जन सम्पर्क ऑनलाईन उपस्थित रहें।

बैठक में दरभंगा जिला प्रशासन द्वारा आवास योजना में किये जा रहे कार्य की प्रशंसा की गयी।

updated by gaurav gupta 

loading...