पटना/बिहार – स्थानीय पृथ्वीपुर चिरैयाटांड़ पुल स्थित ओमेगा एजुकेशन सेंटर में काफी धूमधाम के साथ मां शारदे पूजन और बसंत उत्सव मनाया गया।जिसका उद्घाटन बिहार जे डी यू वरिष्ठ नेता व बिहार नागरिक परिषद के पूर्व महामंत्री अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह ने किया । इनके साथ मुख्य अतिथि एजुकेशन सेंटर के अध्यक्ष व राष्ट्रीय /अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त विश्वमोहन चौधरी “संत “और विशिष्ट अतिथि वार्ड नंबर 29 के प्रत्याशी भोला मेहता उपस्थित थे । जिन्होंने मां शारदे के महत्व एवं विद्या के बारे में विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर सेंटर के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी कोरोना गाइड लाइन के अनुरूप और सोशल डिस्टेंस को के तहत किया जिसमें भाग लेने वाले कलाकारों में सबसे छोटी बच्ची आराध्य ने अपने नृत्य से दर्शकों को झूमाने के लिए बाध्य कर दिया। कार्यक्रम गीत संगीत नृत्य में भाग लेने वाले कलाकारों में एंजल, कोमल, स्तुति ,सुरभी ,ज्योति ,मुस्कान, गोलू ,आयुष ,दिव्य मोहन ,मनी मोहन और साथ ही कई ऐसे बच्चे जिन्होंने कैरीकेचर और अनुकृति करके लोगों को हंसने के लिए बाध्य कर दिया।
इस मां शारदे पूजन एवं बसंत उत्सव के अवसर पर ओमेगा एजुकेशन सेंटर के निदेशक रंजन शर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमारे सेंटर में आते हैं और विगत कई वर्षों अपने लक्ष्य को प्राप्त कर बच्चे अच्छे मार्क लाकर नाम रौशन कर रहे हैं। हमारे छात्र जहां भी जिस इंस्टिट्यूशन में हैं वहा भी काफी नाम कमा रहे हैं।
अंत मे धन्यवाद ज्ञापन पत्रकार आकाश कुमार ने किया।

updated by gaurav gupta 

loading...