रानीगंज से दिलखुश झा की रिपोर्ट – 

वसंत पंचमी को लेकर शनिवार को रानीगंज ,भरगामा सहित पूरे जिले क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई मां शारदे की पूजा

रानीगंज(अररिया) :वसंत पंचमी को लेकर शनिवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में मां सरस्वती की पूजा अर्चना पूरे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर शैक्षणिक संस्थानों, पूजा समितियों के द्वारा भव्य एवं आकर्षक पूजा पंडालों में विद्या देवी की भव्य प्रतिमा को स्थापित कर विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई। मौके पर प्रखंड क्षेत्र के स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, एवं सभी स्कूल सहित विभिन्न निजी एवं सरकारी विद्यालयों, पूजा समितियों में अहले सुबह से ही छात्र-छात्राओं, भक्तजनों को पूजा अर्चना व प्रसाद ग्रहण को लेकर तांता लगा रहा है।

इस मौके पर कई विद्यालयों में कीर्तन-भजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कई जगह आकर्षक झांकी भी बनाई गई।

वही विभिन्न विद्यालयों में कोविड के गाइडलाइन को देखते हुए मास्क पहनकर आना अनिवार्य किया गया था। वहीं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के बगुलाहा पंचायत के वार्ड संख्या 8 के कल्याणेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में मां शारदे की पूजा अर्चना हुईं, वहीं प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर,बेलसारा,नगराही, रानीगंज,कालाबलुआ,पिपरा,कुशमाहा,रामपुर,समेत सभी पंचायतों के सरकारी एवं गैरसरकारी शिक्षण संस्थान समेत लोगो ने अपने अपने आवासीय परिसर में भी लोग उत्साहपूर्वक पूजा अर्चना कर मां की आराधना में उत्साहपूर्वक जुटे रहे। कोविड को लेकर जगह जगह गत वर्ष की अपेक्षा काफी कम भीड़ देखी गई परन्तु प्रत्येक जगह लोग उत्साह एवं श्रद्धापूर्वक विधा देवी मां सरस्वती की आराधना में जुटे रहे।

भरगामा: बसंत पंचमी के अवसर पर शनिवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा आराधना धूमधाम के साथ की गई। पूजा को लेकर सरकारी, ग़ैर सरकारी विद्यालयों, कोचिग संस्थानों, चौक चौराहों पर मां शारदेय की भव्य प्रतिमा स्थापित कर धार्मिक रीति रिवाज व विधि- विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर क्षेत्र के जयनगर पंचायत के काली मंदिर प्रांगण सहित, कॉलोनी ,कुशमौल,सिमरबनी, रघुनाथपुर, शंकरपुर सहित अन्य गावों में पूजा को लेकर सूबह से उत्साह देखा गया।वही कई जगहों पर भव्य पूजा पंडाल स्थापित की गई है़। पूजा पंडालों व सजावट को लेकर विभिन्न पूजा समितियों में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी रही।पूजा को लेकर बच्चो में खासा उत्साह रहा। । कई विद्यालयों में इस मौके पर सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस बार पूजा पांडालों में डीजे बजते नहीं देखा गया। पूजा स्थलों पर रात में रोशनी की भी पुख्ता व्यवस्था देखी गई। सरस्वती पूजन के बाद कई स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। प्रसाद वितरण एंव मूर्ति दर्शन के लिए भक्तों का जनसैलाब पूजा पंडालों में देखा गया। इस बार पूजा स्थलों पर प्रशासन की बेहद चौकसी देखी गई। पूजा स्थलों पर रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल, भरगामा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार झा, समेत पुलिस बल गश्त लगाते दिखे। सरस्वती पूजन कार्यक्रम में भैया बहने के अलावा शिक्षकगण , अभिभावक व विद्यालय कमिटी के सदस्यगण उपस्थित रहे। पूजा मौके पर भैया बहनों का उत्साह देखते बन रहा था । कल्याणेश्वर महादेव मंदिर के पंडित सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि रविवार को मूर्ति विसर्जन किया जाएगा । इस वर्ष भी हर गली चौक चौराहे मुहल्ला के सैकड़ो जगह प्रतिमा स्थापित कर सरस्वती पूजा किया जा रहा है जिससे शहर का माहौल भक्तिमय बना हुआ है । पूजा शांतिपूर्वक संपन्न हो इस उद्देश्य से जगह जगह पुलिस बल तैनात किए गए है।

updated by gaurav gupta 

loading...