दरभंगा(संवाददाता कौशल कुमार मिश्रा) – जिला स्वास्थ्य समिति, दरभंगा के डी.पी.एम. विशाल कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति, दरभंगा राजीव रौशन द्वारा जिले के वैसे 3474 हेल्थ केयर वर्कर एवं 2804 फ्रंट लाईन वर्कर के वेतन निकासी पर रोक लगाते हुए दरभंगा जिला के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को आदेश जारी किया गया है कि उनके कार्यालय के वैसे फ्रंट लाईन वर्कर/हेल्थ केयर वर्कर, जिनके द्वारा अबतक प्रिकॉशनेरी डोज का टीका नहीं लिया गया है, उनका वेतन निकासी प्रिकॉशनेरी डोज लेने के पश्चात ही किया जाए।

प्रखण्डवार वैसे हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाईन वर्कर की संख्या निम्नलिखित है :- अलीनगर प्रखण्ड के 06 हेल्थ केयर वर्कर एवं 37 फ्रंट लाईन वर्कर, बहादुरपुर प्रखण्ड के 139 हेल्थ केयर वर्कर एवं 261 फ्रंट लाईन वर्कर, बहेड़ी प्रखण्ड के 177 हेल्थ केयर वर्कर एवं 171 फ्रंट लाईन वर्कर, बेनीपुर प्रखण्ड के 82 हेल्थ केयर वर्कर एवं 71 फ्रंट लाईन वर्कर, बिरौल प्रखण्ड के 31 हेल्थ केयर वर्कर एवं 148 फ्रंट लाईन वर्कर, गौड़ाबौराम प्रखण्ड के 31 हेल्थ केयर वर्कर एवं 04 फ्रंट लाईन वर्कर, घनश्यामपुर प्रखण्ड के 09 हेल्थ केयर वर्कर एवं 27 फ्रंट लाईन वर्कर, हनुमाननगर प्रखण्ड के 63 हेल्थ केयर वर्कर एवं 53 फ्रंट लाईन वर्कर, हायाघाट प्रखण्उ के 77 हेल्थ केयर वर्कर एवं 57 फ्रंट लाईन वर्कर, दरभंगा शहरी क्षेत्र के 2497 हेल्थ केयर वर्कर एवं 1018 फ्रंट लाईन वर्कर, जाले प्रखण्ड के 103 हेल्थ केयर वर्कर एवं 89 फ्रंट लाईन वर्कर, कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड के 16 फ्रंट लाईन वर्कर, कुशेश्वरस्थान (सतीघाट) प्रखण्ड के 17 हेल्थ केयर वर्कर एवं 10 फ्रंट लाईन वर्कर, केवटी प्रखण्ड के 20 हेल्थ केयर वर्कर एवं 16 फ्रंट लाईन वर्कर, किरतपुर प्रखण्ड के 29 हेल्थ केयर वर्कर एवं 09 फ्रंट लाईन वर्कर, मनीगाछी प्रखण्ड के 102 हेल्थ केयर वर्कर एवं 79 फ्रंट लाईन वर्कर, सदर प्रखण्ड के 24 हेल्थ केयर वर्कर एवं 731 फ्रंट लाईन वर्कर, सिंहवाड़ा प्रखण्ड के 10 हेल्थ केयर वर्कर एवं 37 फ्रंट लाईन वर्कर, तारडीह प्रखण्ड के 37 हेल्थ केयर वर्कर एवं 30 फ्रंट लाईन वर्कर शामिल हैं।

updated by gaurav gupta

loading...