जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जहानाबाद शान्तिककुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा लगातार 61वें रविवासरीय साप्ताहिक वृक्षारोपण का कार्यक्रम मखदुमपुर प्रखंड के भीमपुरा गांव में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पौधों का पूजन एवं रक्षासूत्र बांधकर मंत्रोच्चारण के साथ चौबीस अमरूद,नींबू, आम,कटहल,के पौधों का रोपण किया गया।

मौके पर उपस्थित कलसी बिल्डकॉन के मैनेजिंग डायरेक्टर बालमुकुंद शर्मा ने कहा कि जलवायु परिवर्तन का प्रभाव अब विकराल रूप धारण करता जा रहा है। जलवायु को संतुलित रखने का एक मात्र उपाय अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करना है।वृक्षारोपण करके ही पर्यावरण को संतुलित बनाया जा सकता है। आज के समय में वृक्षारोपण सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है, समाज के सभी वर्ग के लोग इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग कर पर्यावरण को सुरक्षित करने तथा आने वाली पीढ़ी के लिये स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण प्रदान करें। गायत्री परिवार का संकल्प जिला को हरा-भरा बनाना है। इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के जिला प्रभारी रंगेश कुमार, सहायक ट्रस्टी श्यामनारायण कुमार,हरीजी, बालमुकुंद शर्मा,रंजीत कुमार, रामानंद शर्मा,सुमंत कुमार,गौरव कुमार, बबलु शर्मा,रंगनाथ शर्मा,भारती जी,कौशल कुमार,शुभम राज एवं कई ग्रामीण उपस्थित थे।

updated by gaurav gupta 

loading...