बनमनखी(पूर्णियां) – रेलवे दुर्गा मंदिर बनमनखी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पुण्य तिथि मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शिव नारायण पोद्दार ने किया सभी ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दिया।

मौके पर मौजूद समाजसेवी अपना अमित पोद्दार ने कहा की, सत्य, अहिंसा और स्वच्छता हेतु प्रेरित करके विश्व को शांति का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर शत शत नमन करता हूं।

और उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने जीवन को न्योछावर कर दिया।

अधिवक्ता श्री ध्रुव पोद्दार ने कहा कि, महात्मा गांधी सत्य व अहिंसा के पुजारी थे उन्होंने अंतिम समय तक भी आम जनों में एक अमृतवाणी को साकार करते हुए देश के लोगों को यह संदेश देते हुए कहा था कि भाईचारा को निभाने और साकार करते हुए अपनी प्रयास हमेशा करते रहें।

इस मौके पर पोद्दार समाज के वरिष्ठ श्री अनिरुद्ध पोद्दार, अशोक पोद्दार, सेवानिवृत्त शिक्षक श्री- चंदेश्वरी मंडल(जन कल्याण सेवा संस्था के सचिव) मुन्ना पोद्दार, मिलन यादव, हरी साह, मानिक गुप्ता, ईo राकेश कुमार सिंह, कुशेश्वर साह, रमेश झा, रंजीत मंडल, कमलेश्वरी साह एवं सैकड़ों की संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।

updated by gaurav gupta 

loading...