तत्परता कर्मठता तथा सेवाभावना स्वास्थ्य बिभाग का मूल मंत्र – बिधायक 

आईसीयू तथा सर्जरी जैसे बिभागों के लिए तत्परता दिखाये अस्पताल प्रवंधन- बिधायक/ प्रो0 विनय चौधरी/

लोगों की अपेक्षाओं पर खडा उतरना स्वास्थ्य बिभाग की प्राथमिकता- विधायक 

दरभंगा(संवाददाता कौशल कुमार मिश्रा) – लोगों की अपेक्षाओं पर खडा उतरने के लिए अस्पताल के चिकित्सकों तथा चिकित्साकर्मियो को तत्पर रहना होगा। स्वास्थ्य बिभाग का मूल मंत्र है लोगों की सेवा करना जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता को स्वीकार नही की जा सकती है। बेनीपुर बिधानसभा के बिधायक सह दरभंगा के जदयू जिलाध्यक्ष प्रो0 विनय कुमार चौधरी ने बिधानसभान्तर्गत अनुमंडल अस्पताल का आज फिर निरीक्षण किया तथा आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेकर त्वरित निदान के लिए पहल की। ज्ञात हो कि कल भी बिधायक प्रो0 चौधरी ने इस अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल प्रवंधन के साथ बैठक की थी। आज अस्पताल पहुँच बिधायक ने कई विन्दुओं पर तत्काल निर्देश दिया। विधायक ने सबसे महत्वपूर्ण अस्पताल के सर्जरी कक्ष के बगल में आईसीयू कक्ष का निर्धारण किया तथा कहा कि दोनों सुविधाओं का एक जगह व्यवस्था रहने से मरीजों को सुविधा होगी। बिधायक प्रो0 चौधरी को अस्पताल प्रवंधन ने आश्वस्त करते हुए कहा कि चौबिस घंटा के अंदर प्राक्कलन तैयार कर लें। ताकि इन सभी सुविधाओं को हर हाल में जल्द चालू किया जा सकेगा ।बिधायक प्रो0 चौधरी ने स्वास्थ्य सेवा में तत्परता, पारदर्शिता तथा सेवाभावना को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि मरीजों की आत्म संतुष्टि सरकार की पहली प्राथमिकता है जिसके लिए अस्पताल प्रवंधन तत्पर रहे। प्रो0 चौधरी ने बेनीपुर बिधानसभा क्षेत्र के लोगों के सुख दुःख में सहभागी बनने के अपनी प्रतिबद्धता को दुहराते हुए कहा कि वे नेता नही वल्कि यहाँ का बेटा बनकर लोगों की सेवा करेगे।

इधर विधायक प्रो0 चौधरी की तत्परता तथा संवेदनशीलता की बिधानसभा क्षेत्र में जमकर सराहना की जा रही है तथा अस्पताल प्रवंधन पर उनकी सक्रियता चर्चा का विषय बना हुआ है।निरीक्षण में प्रखंड प्रमुख मुकुंद राय अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र नारायण डॉक्टर कुमारी भारती जदयू महासचिव विमल चौधरी जिला सचिव मनोज मिश्रा

धनंजय झा नवोनाथ हजारी ,अमित कुमार राय बिट्टू आदि थे।

updated by gaurav gupta 

loading...