दरभंगा(संवाददाता कौशल कुमार मिश्रा) – 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेहरू स्टेडियम (पोलो मैदान) में जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा आयोजित मुख्य झंडोत्तोलन समारोह में आयुक्त दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा श्री मनीष कुमार ने झंडोत्तोलन किया।

इस अवसर पर भा.पु.से.( सहायक पुलिस अधीक्षक.) श्री विक्रम सिहाम ने परेड का समादेशन किया। द्वितीय परेड समादेशक प्रा.अ. नि.(प्र शि.) रामचन्द पासवान द्वारा किया गया।

परेड में बी.एम.पी-13, डी.ए.पी (पुरुष/ महिला), गृह रक्षा वाहिनी, एवं फायर बिग्रेड के एक-एक प्लाटुन जवानों ने भाग लिया।

इस अवसर पर क्रमशः वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अशोक प्रसाद, जिलाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन एवं पुलिस महानिरीक्षक मिथिला क्षेत्र दरभंगा श्री ललन मोहन प्रसाद को समादेशक एवं जवानों द्वारा उचित सम्मान दिया गया।

इस अवसर पर दरभंगा जिला को संबोधित करते हुए आयुक्त दरभंगा प्रमण्डल ने कहा कि :- आज 73वें गणतंत्र के शुभ अवसर पर दरभंगा के सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी, माननीय जन प्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण, मीडिया के प्रतिनिधिगण, दरभंगा जिला के सम्मानित नागरिकगण, भाईयों, बहनों तथा प्यारे बच्चों। सर्वप्रथम मैं आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। साथ ही आप सभी को देश के 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई भी देता हूँ। असंख्य महापुरूष/क्राँतिकारी के त्याग एवं बलिदान के बदौलत हमारा देश 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ तथा 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ।

इस पुनित अवसर पर भारतीय संविधान के वास्तुकार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का हम शत्-शत् नमन करते हैं। जिन्होंने अपने शिल्पकला से इसे मूर्त रूप दिया है। इस अवसर पर मुझे यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के समग्र इतिहास में मिथिलावासियों का योगदान अतुलनीय रहा है। भारत माता के बलिवेदी पर हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सभी वीर सपूतां कों इस अवसर पर हम हृदय से नमन करते हैं।

इस वर्ष दरभंगा जिला सहित सम्पूर्ण बिहार विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 (कोरोना) की तीसरी लहर से प्रभावित रहा।

लोगों को इस महामारी के संबंध में जागरूक करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार जारी है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों को चिन्ह्ति करने के लिए सैंपल संग्रहण एवं जाँच की व्यवस्था की गई, दरभंगा में अबतक 19 लाख 51 हजार लोगों की जाँच करायी गयी है तथा 21 लाख 23 हजार लोगों का टीकाकरण कराया गया। इसके साथ ही 15 से 18 आयुवर्ग वाले 03 लाख 22 हजार किशोरों का टीकाकरण कराया जा रहा है। टीकाकरण के फलस्वरूप ही कोरोना की तीसरी लहर में महामारी दूसरी लहर की तरह घातक नहीं रहा।

कोरोना की तीसरी लहर से निबटने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गयी है। डी.एम.सी.एच में ऑक्सीजन युक्त 120 बेड, आईसीयू में 16 बेड एवं 26 बेड भेंटीलेटर युक्त उपलब्ध हैं। जिला स्कूल अवस्थित डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर में 200 ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध हैं, इसके अतिरिक्त प्रत्येक प्रखण्ड में कोविड केयर सेन्टर बनाए गए हैं, जिनमें 310 बेड उपलब्ध हैं, इनमें ऑक्सीजन युक्त 151 बेड हैं। इस प्रकार जिले में 630 बेड, 471 ऑक्सीजन युक्त बेड, 16 आईसीयू बेड एवं 26 भेंटीलेटर युक्त बेड उपलब्ध हैं। डी.एम.सी.एच. एवं बेनीपुर अनुमण्डलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गयी है, ताकि कोविड वार्ड के मरीजों को अबाध रूप से ऑक्सीजन मिलता रहे। इसके साथ ही डी.एम.सी.एच. एवं डी.सी.एच.सी. में भर्ती होने वाले कोरोना मरीजों के लिए एक एप्प बनाया गया है, जिससे मरीज के परिजनों को मरीज के स्वास्थ्य संबंधी अद्यतन जानकारी सुबह/शाम उनके अभिभावक/एटेन्डेंट को मिलती रहेगी।

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजनान्तर्गत सभी प्रखण्डों में एक अतिरिक्त एम्बुलेंस मुहैय्या करायी गयी है।

कोरोना की तीसरी लहर से प्रभावित पॉजिटिव मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा किट्स की होम डिलेभरी की व्यवस्था की गयी है तथा जिला नियंत्रण कक्ष/प्रखण्ड नियंत्रण कक्ष से लगातार उनकी हाल चाल की जानकारी ली जा रही है। डी.एम.सी.एच. के टेलीमेडिसीन सेन्टर से कोविड पॉजिटिव की लगातार निगरानी भी की जा रही है।

जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण एवं जल संचयन के उद्देश्य से प्राकृतिक जल स्रोतों यथा आहर/पईन/पोखर/तालाब आदि के उड़ाहीकरण एवं इसके सौर्द्यीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पर्यावरण संतुलन के लिए जिले में 07 लाख पौधारोपण करवाया गया है।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना अन्तर्गत कुल 02 लाख 78 हजार 174 सदस्यो को गोल्डेन कार्ड निर्गत किया गया है। मुफ्त स्वास्थ्य सुबिधा मुहैया कराने हेतु 20 सरकारी अस्पताल (दरभंगा मेडिकल कॉलेज सहित) एवं 19 निजी अस्पतालों को सूचीबद्व किया गया है।

जिले में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने हेतु हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के अन्तर्गत कुल 30 स्वास्थ्य संस्थानों को क्रियाशील किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में 05-05 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर एवं 01-01 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा कुशेश्वरस्थान पूर्वी, हायाघाट एवं तारडीह में एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की जा रही है।

जननी बाल सुरक्षा योजना अन्तर्गत 55 हजार 932 संस्थागत प्रसव कराया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत 14 हजार 450 गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच कराया गया है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत 05 लाख 95 हजार बच्चों का स्वास्थ्य जाँच कराया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 01 लाख 99 हजार 223 आवास निर्माण की स्वीकृति दी गई, जिसमें से 01 लाख 65 हजार 199 आवास निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया, जो लक्ष्य का 83 प्रतिशत रहा। मनरेगा से 02 लाख 02 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है तथा लगभग 06 लाख 91 हजार मानव दिवस का सृजन किया गया है।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत ठोस, तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए दरभंगा जिला के 50 ग्राम पंचायतों का चयन कर कार्य योजना तैयार किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत शीघ्र ग्राम पंचायतों द्वारा कूड़े-कचरे का समुचित निपटान किया जाएगा। इसके साथ ही दरभंगा जिला के महादलित टोलों/भूमिहीन परिवारों के लिए 201 अदद सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया जा चुका है। खुले में शौच के स्थायित्व को बनाये रखने हेतु प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में ‘‘स्वच्छ गाँव हमारा गौरव’’ अभियान चलाया जा रहा है।

कोरोना महामारी के दौरान पूरे सूबे में दरभंगा जिला में सर्वाधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया गया तथा 63 लाख 91 हजार मानव दिवस का सृजन किया गया।

इसके अतिरिक्त छात्रवृत्ति पोशाक योजना, वासगीत भूमि योजना, दशरथ माँझी कौशल विकास योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत आर्थिक हल युवाओं को बल, आरक्षित रोजगार महिलाओं को अधिकार, हर घर बिजली लगातार, हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नालियां, शौचालय निर्माण-घर का सम्मान एवं अवसर बढ़े आगे पढ़ें इत्यादि महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से किया जा रहा है। हर-घर नल का जल योजनान्तर्गत पंचायती राज विभाग द्वारा 3810 वार्डों में तथा पी.एच.ई.डी द्वारा 72,522 घरों को अच्छादित किया गया है।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 3806 आवेदकों को 67 करोड़ 60 लाख रूपये उपलब्ध कराये गये हैं। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 11,745 आवेदकों के खाते में 12 करोड़ 71 लाख रूपये उपलब्ध कराये गये हैं। कुशल युवा कार्यक्रम के अन्तर्गत 28,160 युवाओं को बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान, हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा तथा संवाद कौशल का प्रशिक्षण दिया गया है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 92,388 अन्त्योदय परिवारों को प्रति परिवार 35 किलो एवं 33 लाख 60 हजार 183 पूर्वीक्ता प्राप्त श्रेणी के परिवारों को प्रति परिवार 05 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति माह दिया जा रहा है। उज्जवला योजनान्तर्गत 03 लाख 98 हजार 385 परिवारों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है।

मद्य निषेध अभियान के तहत 05 अप्रैल 2016 से राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है। सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 4397 लाभार्थियों को 06 करोड़ 52 लाख 70 हजार रूपये स्वरोजगार हेतु प्रदान किया गया।

बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत विगत 01 साल में 09 लाख 40 हजार से अधिक आवेदनों का निष्पादन किया गया है। तथा लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अबतक 40 हजार मामलों का निष्पादन किया गया है।

जिले में लगातार सड़क, पुल और पुलिया का निर्माण कार्य जारी है। दरभंगा के एम्स के निर्माण एवं एयरपोर्ट का विकास जारी है। भारतमाला योजना के अन्तर्गत मधुबनी के उचैठ भगवती स्थान से दरभंगा होते हुए सिंघेश्वर स्थान, मधेपुरा तक, कल्याणपुर से बेला नवादा तक फोरलेन सड़क, एवं 08 आर.ओ.बी के निर्माण की प्रक्रिया जारी है। कुशेश्वर स्थान – फुलतोड़ा मार्ग पर निर्माण कार्य जारी है।

समाज कल्याण विभाग के द्वारा सामाजिक सुरक्षा की विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत 05 लाख 43 हजार से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।

समेकित बाल विकास सेवा योजना के अन्तर्गत जिले में 4324 कार्यरत आँगनवाड़ी केन्द्र कार्यरत हैं। जिनमें 4324 सेविका एवं 3982 सहायिका कार्यरत हैं।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 28,630 कन्याओं को लाभान्वित किया गया है। प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना के तहत अबतक 81,254 गर्भवती महिलाएँ लाभान्वित हुई हैं। वहीं आँगनवाड़ी केन्द्रों पर तीन से छः साल के बच्चों को जुलाई 2021 से पोषाहार में पौष्टिक लड्डू एवं सत्तू लड्डू का वितरण किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 02 लाख 10 हजार किसानों को 06 हजार रूपये की दर से उनके खाते में डी.बी.टी किया गया है। कृषि इनपुट योजना अन्तर्गत 15,979 किसानों के खाते में 07 करोड़ 13 लाख रूपये भेजे गए हैं।

ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, जीविका द्वारा जिले में 41,385 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है। 30 हजार 749 स्वयं सहायता समूहों को 676 करोड़ रूपये बैंक ऋण उपलब्ध कराया गया है। 01 लाख 72 हजार दीदीयों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना से जोड़ा गया है तथा प्रधानमंत्री बीमा योजना  से जोड़ा गया है।सभी जीविका दीदी के परिवार के असंगठित कामगारों का निबंधन ई-श्रम पोर्टल पर कराया जा चुका है। कोरोना महामारी के दौरान दीदीयों ने 32.5 लाख मास्क का निर्माण कर इस बीमारी से बचाव में अपना अमूल्य योगदान दिया है।

स्वरोजगार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अतिपिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

आज इस पुनीत अवसर पर जब यह प्रमंडल अपने 49 वें वर्ष के कार्यकाल में है। हम समाज के सभी लोगों का आह्वान करते हैं कि देश और राज्य को आगे बढ़ाने में हम मिलजुलकर काम करेंगे एवं जागरूक रहकर स्वस्थ एवं समृद्ध देश का निर्माण करने में अपना योगदान देंगें।

 

updated by gaurav gupta 

loading...