दरभंगा(संवाददाता कौशल कुमार मिश्रा)-अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर स्पर्श गुप्ता, अपर अनुमण्डल पदाधिकारी सदर राहुल कुमार एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर कृष्ण नंदन कुमार द्वारा आज दरभंगा शहरी क्षेत्र के *सिटी मेगा मार्ट* को कोविड-19 के प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने, मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने के मामले में *अगले आदेश तक सील* कर दिया गया है।
इसके साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी सदर एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर द्वारा संयुक्त रुप से शहर के प्रमुख लोहिया चौराहा से डी.एम.सी.एच तक मास्क चेकिंग की गयी।।

updated by gaurav gupta 

loading...