दरभंगा(संवाददाता कौशल कुमार मिश्रा) – हाउसिंग बोर्ड विकासात्मक समिति की ओर से ललन कुमार झा के आवासीय परिसर मे आयोजित तीन दिवसीय अष्टयाम कार्यक्रम का समापन रविवार को धूमधाम से हुआ। समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि आवास बोर्ड में विकासात्मक कमिटी का गठन कर इस तरह के आयोजन से कॉलोनी का विकास अवश्य होगा। नए वर्ष 2022 में कॉलोनी वासियों के सभी मनोकामनाएं जरूर पूर्ण होंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी उन्होंने इस कॉलोनी के विकास में अपने फंड दिए है। आगे भी उनके द्वारा हरसंभव सहयोग मिलता रहेगा। उन्होंने समिति के सदस्यों से कहा कि कॉलोनी की विकास कार्य के लिए उन्होंने आवास बोर्ड के एमडी से चुनाव से पूर्व वार्ता किये थे। वे पुनः उनसे मिलेंगे और विकास की रूपरेखा की जानकारी लेंगे। साथ ही विधायक ने कहा कि कॉलोनी की कमिटी अन्य जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क कर कुछ कुछ सहयोग ले। सबों के सहयोग से जल्द कॉलोनी का विकास होगा। कमिटी के कार्यकारणी अध्यक्ष व मुख्यप्रवक्ता ललन झा ने विधायक को कॉलोनी की समस्या व उसके समाधान की जानकारी देते हुए सहयोग देने की बात कही। समापन कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी राकेश झा ने किया। मौके पर समिति के अध्यक्ष अभय शंकर झा, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार, सचिव डी एन मल्लिक, मुख्य संरक्षक के के दत्ता, महासचिव हरि किशोर चौधरी, महामंत्री दिनेश कांत ठाकुर, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, राजीव रंजन, सुमित कुमार, दुर्गा नंद राय आदि मौजूद थे।
updated by gaurav gupta