साहिबगंज/झारखंड(संवाददाता शैख सरदार) – झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर सभी राज्य वासियों को शुभकामना दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य में पेट्रोल के कीमत में 26 जनवरी से 25 रुपया की कमी होगी. उन्होंने कहा कि राज्य के गरीब जनता और माध्यम वर्ग के बारे में सोचते हुए यह फैसला हमारी सरकार ने लिया है. पेट्रोल के बढ़ते दामों की वजह से राज्य वासी बहुत ही परेशान थे, ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा किया गया यह ऐलान वाकई बहुत ही राहत देने वाला है. सरकार के दुसरे साल पुरे होने पर राज्यवासियों के लिए हेमंत सरकार ने फैसला लिया है.
किसे मिलेगा लाभ
सीएम हेमंत सोरेन के बड़े एलान के बाद राज्य के वैसे गरीब लोगों को लाभ मिलेगा, जो राशन कार्डधारी हैं. वैसे राशन कार्डधारी जिनके पास बाइक या स्कूटी है, लेकिन पेट्रोल नहीं भरा पा रहे हैं, उन्हें 25 रुपये प्रति लीटर की छूट मिलेगी. एक गरीब परिवार को हर महीने 10 लीटर पेट्रोल लेने में छूट मिलेगी. इस तरह से 250 रुपये प्रति माह प्रति गरीब परिवार के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की जायेगी.
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि इन 2 सालों में बहुत चीजों को करीब से देखा, चाहे वह किसान हो, मजदूर हो, व्यवसायी वर्ग हो, सभी लोगों को प्रभावित किया. इन 2 सालों में लगभग पूरी दुनिया थम-सी गई थी. लोगों को घर में रहने पर मजबूर होना पड़ा. एक ऐसी वैश्विक समस्या से हमें रूबरू होना पड़ा जिसे ना हम जानते थे ना पहचानते थे. कोरोना संक्रमण का भय आज भी समाप्त नहीं हुआ है. इस समस्या को देखते हुए इस समारोह को सावधानीपूर्वक करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि बहुत सीमित लोगों के साथ यह कार्यक्रम कर रहे हैं. यह 2 साल हर व्यक्ति, हर वर्ग के लिए हर संस्था के लिए चुनौती भरा रहा. जिसकी जो जिम्मेवारी रहती है वैसी ही उसकी जिम्मेदारी रहती है, मजदूर को मजदूरी करके पेट पालने की जिम्मेवारी रहती है, उसी प्रकार सरकार की भी जिम्मेवारी रहती है कि वह राज्य कैसे चले, जनमानस कैसे सुरक्षित रहे, किसान कैसे सुरक्षित रहे, मजदूर कैसे सुरक्षित रहे, व्यापारिक प्रतिष्ठान कैसे चल पाए, इंसान तो इंसान जानवर के प्रति भी जिम्मेवारी रहती है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा कही गई प्रमुख बातें
– 1 रुपए में महिलाओं का रजिस्ट्री स्कीम गरीबों के लिए नहीं अमीरों के लिए थे, इस स्कीम को बंद करके मैंने गरीबों को तन ढकने का काम किया.
– पुरानी सरकारों में कितना कर्ज लिया कि हम आज ही कर्ज में डूबे हैं.
– राज्य के संविदा कर्मी धरना प्रदर्शन छोड़ कर वार्ता करें, हर समस्या का समाधान होगा.
– प्रधानमंत्री से कहा कि पेंशन स्कीम सुधारना है, नहीं सुने जाने के बाद हमने यूनिवर्सल पेंशन योजना शुरू की.
– झारखंड बीच में नहीं बना है, जिस प्रकार देश के आजादी की लड़ाई के लिए कई सेनानी बलिदान हुए है, भारत का चित्र झारखंड के कई बलिदानों से बना.
मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं
– प्राइवेट स्कूल सरकारी स्कूल की तरह चलाया जाएगा
– विदेश में भविष्य में और बच्चों को पढ़ने के लिए भेजा जाएगा, इसमें अनेक जातियों को शामिल किया जाएगा
– बहुत जल्द ओल्ड स्कीम शुरू होगा
– बहुत जल्द स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लाया जाएगा ताकि छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने में मदद मिले
– राज्य के 50% आबादी ST-SC और OBC को बैंक लोन देना नहीं चाहती हैं. इसके लिए जल्द सरकार कोई निर्णय लेगी। updated by gaurav gupta