दरभंगा(संवाददाता कौशल कुमार मिश्रा)– दरभंगा के तेज तराका आईएएस डॉक्टर त्यागराजन एसएम को सम्मानित किया लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला।
शनिवार को दिल्ली में आयोजित अटल मिथिला सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया था। अपने बेहतर कार्यशैली से अलग छवि बनाने वाले इतना ही नहीं करोना काल में भी दरभंगा जिला को कंट्रोल में रखते हुए और अन्य कार्य में बेहतर काम करते हुए दरभंगा के जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम को सम्मानित किया गया इससे पहले भी वह अनेक पुरस्कारों से सम्मानित हुए हैं इस अवसर पर दरभंगा के संसद गोपाल जी ठाकुर भी मौजूद थे त्यागराजन को सम्मानित करने के बाद सांसद ने बताया कि आज बहुत ही खुशी की बात है और मैं भी जिलाधिकारी को बधाई देता हूं। मौके पर त्यागराजन ने इसके लिए आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मिथिला की संस्कृति कल्चर अब विश्व स्तर पर एक अलग पहचान बना चुका है जब पत्रकारों के द्वारा पूछा गया कि मिथिला में कितना सहयोग मिलता है तो उन्होंने कहा कि मुझे मिथिला में संसद सभी जनप्रतिनिधियों का और सभी व्यक्तियों का सहयोग मिलता है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मिथिला के हर व्यक्ति मिलनसार शांत स्वभाव के होते हैं और मुझे पूरा सपोर्ट मिलता है। updated by gaurav gupta