बनमनखी (पूर्णिया): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित अनुमंडल मुख्यालय के शिक्षानगर स्थित अभाविप के अस्थायी कार्यालय परिसर में कार्यकर्ताओं व छात्रों ने प्रोटोकाॅल के अनुसार योग किया।

मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य सह योग शिक्षक शशि शेखर कुमार ने कहा कि योग शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा को स्वस्थ रखने के लिए नियमित करना चाहिए। नियमित योग करने का आज हमसब को संकल्प लेना चाहिए। योग हमारी दिनचर्या का अनिवार्य हिस्सा होना चाहिए। योग भारत की अमूल्य देन है, जिसे लगभग सारी दुनियाँ ने अपनाया है।

इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष गोल्डेन झा, एनवाईके के एनवाईवी रवि रौशन, राकेश रौशन, गंगा कुमारी, आरूषी कुमारी, मधु कुमारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता व छात्र-छात्राएँ मौजूद थे। updated by gaurav gupta 

loading...