खगड़िया – खगड़िया जिला में प्रदेशअध्यक्ष दिलीप कुमार सर्राफ के आह्वान पर बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ,खगड़िया का अधिकार कन्वेंशन महासंघ के मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी सह जिला अध्यक्ष आचार्य राकेश कुमार शास्त्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।मंच संचालन की भूमिका बिहार प्रदेश आशा- ममता फेसीलेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव यादव ने बेहतर ढ़ंग से निभाया कन्वेंशन में संविदा कर्मियों के द्वारा मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी श्री शास्त्री समेत महासंघ के वरीय नेताओं का माला व बुके से स्वागत किया गयाअपने अध्यक्षीय संबोधन में आचार्य राकेश कुमार शास्त्री ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के द्वारा 01 मई,2021 को पटना के गांधी मैंदान में राज्य के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों की सेवा स्थायीकरण व वेतनमान को लेकर आहुत अधिकार महापंचायत में मुंगेर प्रमंडल के सभी जिले से हजारों की संख्या में संविदा- आउटसोर्सिंग कर्मी भाग लेंगे।इसके लिए संविदा कर्मी महा संघ के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ श्रृंखलावद्ध बैठक व कन्वेंशन किया जाएगा एस डब्लू/एमपीए संघ के प्रदेश अध्यक्ष राधेकृष्ण ने कहा कि एक मई मजदूर दिवस को पटना के गांधी मैंदान में राज्य स्तरीय महापंचायत के माध्यम से सभी नियोजित कर्मियों के हक-अधिकार के सरकार को जगाया जाएगा किरण देव यादव ने कहा कि एक हीं नारा एक ही मांग स्थायीकरण व वेतनमान के नारों को बुलंद करते हुए महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया कर्मचारी महासंघ के सम्मानित जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर मंडल ने सभी संविदा कर्मियों को एकजुट होकर आन्दोलन तेज करने पर बल दिया इस अवसर पर कार्यपालक सहायक संघ के विनीत कुमार आनन्द, आकाश कुमार, सोमेश कुमार, पिंकेश कुमार, आवास कर्मी संघ के अशोक कुमार मरांडी, राजीव कुमार, चुनचुन सिंह, आशा-ममता फेस्लेटर संघ की जिला अध्यक्ष जयमाला देवी, विकास मित्र संघ,अलौली के राज कुमार सदा, अमित कुमार हिटलर, आशीष कुमार, रौशन कुमार, गौथम कुमार, मोहम्मद सादिक अख्तर,मनीष कुमार, पंकज राज,कुन्दन कुमार, विकास कुमार, राजेश कुमार, बबिता कुमारी,कुमारी वीणा गुप्ता, सीता कुमारी, संगीता कुमारी, अंजू कुमारी, प्रमिला गुप्ता, प्रभात कुमार, राहुल कुमार, शशिकान्त कुमार सिन्हा,रसोइया संघ की अंजू देवी एवं भूषण कुमार सहित दर्जनों की संख्या में संविदा-आउटसोर्सिंग आधारित नियोजित कर्मी उपस्थित थे । खगड़िया से संजीव कुमार की रिपोर्ट/updated by gaurav gupta 

loading...