मधेपुरा/मुरलीगंज(संवाददाता चंचल कुमार) – प्रखंड क्षेत्र के दिग्घी पंचायत के मोरकाही में दो दिवसीय भगैत का शुभारंभ किया गया। भगैत का शुभारंभ हरिपुरकला पंचायत की मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी द्वारा फीता काटकर किया गया ।मौके पर अतिथि के रूप में मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू यादव, जिला परिषद प्रत्याशी मंजू देवी पुत्र समाजसेवी कृष्णकांत मंजू उर्फ पिंटू कुमार समेत पूर्व प्रमुख अजीत पासवान,दयानंद शर्मा मौजूद थे। मौके पर संबोधित करते हुए मुखिया डॉ लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि मैं तो बचपन से ही शहर में पढ़ी हूं लेकिन आज अपने गांव में मुखिया पद पर,जब इस तरह के कार्यक्रमों में पहुंचती हूं तो मुझे लगता है कि आज भी भारत की सभ्यता और संस्कृति गांव में बसती है।मौके पर राजनंदन प्रसाद यादव,अरुण यादव,अशोक यादव,अंकेश कुमार,संजय कुमार ,चंदन कुमार,अवधेश कुमार,अमित कुमार,पवन मंडल,प्रिंस कुमार,मिथुन कुमार,मिथिलेश कुमार,बसंत कुमार,रुपेश मंडल समेत ग्रामीण,मंडली व भगैत प्रेमी उपस्थित थे। updated by gaurav gupta 

loading...