मधेपुरा/कुमारखंड(संवाददाता चंचल कुमार):कुमारखंड प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीडीओ कार्यालय में आवास सहायक की बैठक आयोजित। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने किया। समीक्षा बैठक के दौरान सभी ग्राम पंचायत के आवास सहायक लेखापाल पर्यवेक्षक मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना में 1288 लाभुक का प्रथम किस्त का राशि उठाव होने के 12 माह बीतने के बाद भी आवास कार्य शुरु नहीं होने की वजह से साइट से उसका नाम डिले हो गया है। आवास कार्य के लिए लाभुक को नोटिस करने की कार्यवाही की जा रही है। श्री कुमार ने कहा 675 वैसे लाभुक है। जिसका अंतिम किस्त का राशि का उठाव होने के बाद भी लाभुक कार्य नहीं किया है। वैसे लाभुक के ऊपर गमन का मामला प्रतीत होता है वैसे लाभुक पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। नया प्रधानमंत्री आवास सूची के लिए आवास सहायक को निर्देश देते हुए कहा अभिलंब ग्राम पंचायत में आमसभा के माध्यम से लाभुक का चयन कर सूची को प्रकाशित करने की कार्यवाही करे। मौके पर आवास लेखापाल प्रियमभुज कुमार, आवास प्रवेक्षक मुकेश कुमार, डाटा ऑपरेटर मनीष कुमार समेत सभी पंचायत के आवास सहायक मौजूद थे। updated by gaurav gupta 

loading...