मधेपुरा(संवाददाता चंचल कुमार) – बता दे कि मुरलीगंज में पत्रकारिता के क्षेत्र में अखबार में लगभग 25 वर्षों तक सेवा देने के बाद मंगलवार को बिनोद कुमार राजा बाबू अंतिम सांस लिया। मंगलवार को पटना में हृदय गति रूक जाने के कारण उनकी मौत हो गई है। ये शहर के चर्चित व्यवसायी भी थे। राजा बाबू की पत्नी कंचन कुमारी ने बताया कि 24 जनवरी से हीं उनका तबियत खराब हो गया था। जिसके बाद प्राथमिक उपचार कराया गया। 26 जनवरी को पटना के पारस हाॅस्पिटल में मौत हो गई। बता दें कि राजा बाबू को दो पुत्री और एक पुत्र हैं। इनके पत्रकारिता जीवन लगभग 25 वर्षों का रहा है। तीन भाईयों में ये सबसे छोटे थे। राजा बाबू की मृत्यु की खबर सुनते ही उनके चाहने वालों में शोक व्याप्त हो गया है। परिवारवालों में मातमी माहौल कायम है। बिनोद कुमार राजा बाबू सकारात्मक सोच एवं सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति थे।आकस्मिक निधन पर नपं मुख्य पार्षद श्वेतकमल बौआ, उपमुख्य पार्षद जगदीश प्रसाद साह,नपं पार्षद मनोज यादव, दिनेश मिश्र, कालेन्द्र यादव, मो चाँद अलि, संजय सुमन, विकास आनंद, रूद्र नारायण यादव, विश्वजीत कुमार, सुरज पंसारी, घनश्याम अग्रवाल, विजय यादव, राजीव जयसवाल, शिवशंकर भगत, संजय भगत, विनय चौधरी, राहुल यादव, टिंकू साह, चंद्रभूषण भगत सहित पत्रकार संघ सदस्यों ने शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया है। updated by gaurav gupta