बनमनखी (पूर्णिया): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बनमनखी नगर इकाई द्वारा धरहरा पंचायत अंतर्गत राधानगर गांव के वार्ड नंबर 14 स्थित वार्ड पार्षद अजय शर्मा के दरवाजे पर के दरवाजे पर स्वामी विवेकानंद जयंती कार्यक्रम सह निःशुल्क आंख जांच शिविर लगाया। स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र के सामने पुष्पांजलि के पश्चात ६० लोगों का ईलाज हेतु पंजीकरण किया गया‌। परमहंस महर्षि मेंही सेवा संस्थान द्वारा संचालित देव नेत्रालय बनमनखी के डा. अनंत कुमार ने पंजीकृत लोगों का निःशुल्क इलाज किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर मंत्री साजन कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी देश के गरीबों की पीड़ा को स्वयं उनके बीच जीते हुए अनुभव किया था, उन अपरिचित लोगों से अपनेपन को स्वयं के मन की तड़प से प्रत्यक्ष समझा था। वह वास्तव में भारत के ज्ञान से भरा हुआ ऐसा अमृत कुंभ लेकर आए थे, जो दुनिया के दहकते करोड़ों मनों को शांति व आनंद का अनुभव दे सके। ऐसे ओतप्रोत भाव से जब भारत के इस सन्यासी ने करोड़ों भारतीयों की ओर से, लोगों के आध्यात्मिक ज्ञान के आधार पर सच्चे मन से उस सभा में ‘बहनों एवं भाइयों’ कहा था तो, वह संबोधन इतना शक्तिमान, इतना आत्मीयता था, कि वर्षों से राह देख रहे वहां उपस्थित मनों पर बिल्कुल किसी अपनों की तरह छा गया। स्वामी जी के भाव को याद करते हुए याद करते हुए राधा नगर गांव में निःशुल्क आंख जांच शिविर लगाया गया है।

इस मौके पर जिला संयोजक अभिषेक आनंद, प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य कुमार गौरव, कॉलेज अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार अमर, कॉलेज उपाध्यक्ष विशाल कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह, कार्यालय मंत्री जीवछ कुमार, अरुण कुमार राम, विजय शर्मा, महेंद्र शर्मा सहित सैकड़ों गण्यमान ग्रामीण मौजूद थे। updated by gaurav gupta 

loading...