सहरसा – बजरंग युवा क्लब लहुआर के द्वारा रविवार को नेहरू युवा केन्द्र संगठन सहरसा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान मे, बजरंग युवा क्लब लहुआर के बैनर तले जिले के महिषी प्रखन्ड के तेलहर पंचायत के लहुआर गाँव के वार्ड न. 6 स्थित महादेव मंदिर परिसर एवं आसपास में गंदगी मुक्त भारत के अंतर्गत जबर्दस्त स्वच्छता अभियान सह जागरूकता अभियान चलाया गया, इस अवसर पर विभिन्न क्लबो के गाँव के दर्जनो लड़कियों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया, सबने अपना अपना योगदान दिया, और आगे भी इस काम मे अपने जीवन के बहुमूल्य समय मे से कुछ घण्टा देने का बात कही, मित्रों कहा भी गया है, स्वच्छ परिवेश में स्वथ्स्थ मस्तिष्क का विकास होता है, और भगवान भी वही रहते है जहाँ स्वच्छता रहता है, गाँव मे सबसे बरा समस्या खुले मे शौच करना है, इसके लिए भी एक मुहीम चलाया जाएगा, और हर घर में शौचालय निर्माण करवाया जायेगा, इसके लिये लोगों को जागरूक करने का काम क्लब के युवतिया करेगी, क्लब के अध्यक्ष एवं महिषी के वर्तमान एन वाई वी बालमुकुन्द_कुमार_सिंह ने बताया कि आज हर क्षेत्र में लड़किया लड़को से आगे है, बस जरूरी है उन्हें, रास्ते दिखाने का, आज के इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने मे मौके पर बालमुकुन्द_कुमार_सिंह अध्यक्ष बजरंग युवा क्लब लहुआर वर्तमान एन वाई वी महिषी के अतिरिक्त मौसम सिंह चौहान, करिष्मा सिंह राजपूत, मुस्कान कुमारी, ममता सिंह परमार, सिम्पल राठोर, कृष्णा राठोर, आरती राठोर, मासुम सिंह, सत्यान्जली बघेल, डेजी कुमारी, आदि मौजूद थी, *मैं बालमुकुन्द कुमार सिंह अध्यक्ष बजरंग युवा क्लब लहुआर वर्तमान एन वाई वी महिषी जिला सहरसा। updated by gaurav gupta