बनमनखी (पूर्णिया)- अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण को लेकर सहयोग राशि संग्रह करने हेतु विश्व की सबसे बड़ी मुहिम की सफलता को लेकर गंभीर बनमनखी अनुमंडल के संघ परिवार एवं विहिप से जुड़े कार्यकर्ताओं ने व्यापक रणनीति बनाकर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्रों के वार्डो मोहल्ले में टोलियां बनाना प्रारंभ कर दिया है।
इसी क्रम में आज नगर पंचायत के 17 वार्डो मे बनाई जा रही समिति गठन के क्रम में वार्ड 16 में नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई जिसमें राम निधि संग्रह अभियान समिति वार्ड 16 के प्रमुख का दायित्व राजेश कुमार सह प्रमुख सुनील साह कोषाध्यक्ष शीतल स्वर्णकार
सहित 11 सदस्यीय टोली का निर्माण किया गया ।जिसमें पप्पू कुमार शर्मा मनी पौदार मोनू कुमार अमित गुप्ता निर्मल गुप्ता अवधेश कुमार सोनू कुंदन सोनी अजय गुप्ता संतोष कुमार यादव सदस्य बनाए गए।
बैठक को संबोधित करते हुए अभियान समिति के अनुमंडल संयोजक रंजीत गुप्ता ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस महा अभियान के तहत कार्यकर्ता बनमनखी अनुमंडल के सभी सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक टोले ग्रामों एवं नगर के विविध वार्डों मोहल्लों के प्रत्येक घर परिवारों के बीच विभिन्न टोलियां बनाकर धन संग्रह का कार्य करेंगे। इस राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत मुस्लिम परिवारों सहित दूसरे धर्म के लोगो के बीच भी जाकर धन संग्रह अभियान चलाने की योजना बनाई जा रही है। इस निमित्त ₹10 ₹100 एवं ₹1000 के कूपन तैयार किए गए है। अभियान की सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। बैठक में उपस्थित लोगों में अभियान समिति का मंडल संयोजक रंजीत गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष सह नगर कार्यवाह नमित शर्मा सहित भाजपा के प्रमोद सिंह समाजसेवी चंदन गुप्ता राजेश सिंह सुनील साह शीतल स्वर्णकार मनी पोदार अवधेश सोनू मोनू कुमार संतोष यादव आदि उपस्थित थे। updated by gaurav gupta 

loading...