मधेपुरा – मामला मधेपुरा मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़वा नवटोल पंचायत के वार्ड नंबर 7 निवासी योगेंद्र दास उम्र 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की 14 नवंबर को दीपावली की रात 1:30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई । मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत पड़वा नवटोल दीपावली की रात घर के दरवाजे पर सो रहे थे।

घटना की सूचना मिलने के उपरांत मुरलीगंज थाने के पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार एवं मनोज कुमार ने पहुंचकर मामले की जांच कर रात 2:00 बजे ही पंचनामें के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतक जोगिंद्र दास के शव एनएच 107 पर रखकर लगभग साढ़े चार घंटे तक आवागमन रहा बाधित।

मधेपुरा सदर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने आकर लगभग 4 घंटे तक समझाने बुझाने के एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आश्वासन पर जाम हुआ समाप्त।

पटाखे के शोर के बीच गोली चलने की आवाज दब गई और अपराधी 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर चलते बने। 

हत्या से पहले हत्यारे  ने ट्रांसफार्मर के पास से पूरे गांव की बिजली काट दिया गया अज्ञात अपराधियों द्वारा।

मौके पर मृतक योगेंद्र दास की पत्नी हबरी देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली की रात चारों तरफ पटाखे फूट रहे थे 1:30 बजे बिजली कटी तो फटाक की आवाज हुआ और हम पति-पत्नी दरवाजे के खुले घर में चौकी पर सोए हुए थे …

फटाक से आवाज होने पर पटाखे का संदेह हुआ फिर हम इन्हें जगाने लगे 

गौरतलब हो कि मृतक का दोनों पुत्र जो पंजाब और दिल्ली रह कर मजदूरी किया करता है घर पर नहीं था वह दिल्ली में था..

मुरलीगंज पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि वारदात की जगह से पुलिस द्वारा पिस्टल के एक खाली खोखे भी बरामद किए गए।

मामले में आरक्षी अधीक्षक मधेपुरा ने बताया कि पुलिस मृतक के परिजनों का बयान ले रही है और उनके आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर जल्द ही मामले की अनुसंधान कर मामले का उद्भेदन किया जाएगा। रिपोर्ट – चंचल कुमार , updated by gaurav gupta 

 

loading...